ग्राम नर्रा पहुंचे महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने 1 करोड़ 43 लाख रुपए कि लागत से पानी टंकी निर्माण के लिए भुमिपूजन किया…

ग्राम नर्रा पहुंचे महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने 1 करोड़ 43 लाख रुपए कि लागत से पानी टंकी निर्माण के लिए भुमिपूजन किया…

January 10, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 10 जनवरी 2022/ भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्राम नर्रा में पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, अध्यक्षता स्मिता हितेश चंद्राकर जनपद अध्यक्ष बागबाहरा एवं विशेष अतिथि पवेन्द्र दिवाकर, सरपंच गोपाल किशन पटेल, पूर्व सरपंच नवीन पटेल एवं पंचगणो गणमान्य नागरिकों के कर कमलों द्वारा 01 करोड़ 43 लाख रुपए से निर्मित होने वाले पानी टंकी का भूमि पूजन किया गया।सांसद एवं अतिथियों के गांव पहुंचने पर कोविड नियमों का पालन करते हुए आत्मीय स्वागत किया गया।

सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा की पानी टंकी निर्माण से ग्राम नर्रा के प्रत्येक घर को स्वच्छ पानी मिल सकेगा एवं पूरे गांव में 5500 मीटर का पाइप लाइन बिछाई जाएगी। सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओ को विस्तार पूर्वक जन समुदाय को अवगत कराया।

जनपद पंचायत अध्यक्ष बागबाहरा स्मिता चंद्राकर अपने सम्बोधन मे जन समास्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहने हमेशा उपलब्धता की बात कही। सभा को हितेश चंद्राकर ने भी सम्बोधित किया। समापन ,धन्यवाद व आभार प्रदर्शन नवीन पटेल ने किया। मंच संचालन लोचन पटेल ने किया।


इस अवसर पर मुकेश श्रीवास्तव, गोविन्द राव नागपुरे,रमेश पटेल, रूपेन्द्र साहु,राजेन्द पटेल, मनहरण साहु,जीवन दास वैष्णव, काशी यादव,पति राम साहु, गणेश साहु, संजय पटेल, जगदीश पटेल ,पुनऊ पटेल,प्रभु राजपूत राम कुमार, शेख फरीद, पंकज जैन ईमाम बेग आशिष गुप्ता,हेम कमल,पान सिंह यादव,प्रीतम पटेल, प्रेम यादव,डी कुमार चौरे,दुकालू पटेल, आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।