कोरोना का डर : प्रदेश में घर-घर रेडी टू ईट और गरम भोजन पहुंचाने के निर्णय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में डर का माहौल

कोरोना का डर : प्रदेश में घर-घर रेडी टू ईट और गरम भोजन पहुंचाने के निर्णय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में डर का माहौल

January 7, 2022 0 By Central News Service

रायपुर : छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निराश हैं, उन्होंने सरकार से समस्याओं की ओर ध्यान देकर मांग पूरी करने अनुरोध किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक तरफ सुरक्षा की दृष्टि से आंगनबाड़ी बंद करने का आदेश और दूसरे तरफ कम मानव संसाधन और सीमित व्यवस्था में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को 60 से 100 घरों में घूम-घूम कर रेडी टू ईट और गरम भोजन बनाकर टिफिन में पहुंचाने का जोखिम भरा और अव्यवहारिक आदेश देकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं को परेशान किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रांताध्यक्ष सरिता पाठक, प्रगतिशील आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता संघ के अध्यक्ष हेमा भारती और छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला आंगनबाड़ी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रुक्मणी सज्जन ने कहा कि सचिव महिला बाल विकास विभाग पत्र जारी किया है। मंत्रालय से जो आदेश जारी किया गया है वह अव्यवहारिक है और गरम भोजन बनाकर घर-घर पंहुचाना संभव नहीं है, क्योंकि एक तो आंगनबाड़ी में मात्र दो महिला कर्मचारी होती हैं। सीमित व्यवस्था में खाना बनाना और इसे घर-घर पहुंचाना, उसी तरह रेडी टू ईट को भी घर-घर पहुंचाना है। कहा, जो आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने और न रखने का कोई औचित्य ही नहीं है।