कोविड कि तीसरी लहर पर बचाव, सुरक्षा एवं निर्देशों का पालन अनिवार्य , टीकाकरण,मास्क के साथ सामाजिक दूरी अपनाएं – डॉ. रश्मि चंद्राकर
January 5, 2022महासमुंद 05 जनवरी 2022/ जिला में कोरोना के मामले फिर से नजर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने जिला वासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोनावायरस से बचने के लिए सतर्क रहकर प्रोटोकॉल का पालन करने का संदेश दिया है।
डॉ. रश्मि चंद्राकर ने अपने संदेश में कहा कि हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है, जो कोई भी वैक्सिंग नहीं लगवाया है वह तुरंत अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाएं। साथी साथ मास्क का उपयोग अवश्य रूप से करें। हाथ धोते रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा कोरोनावायरस से लड़ने की पूरी तैयारी है। जनता को घबराने की जरूरत नहीं। हमारे मुखिया भूपेश बघेल जी के रहते हुए कोई भी बात की चिंता-फिक्र नहीं है। दवाई, बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सभी चीजों का पर्याप्त मात्रा में इंतजाम हो रखा है। बाकी आगे की जिम्मेदारी हमारी है कि हम किस तरह से सरकार के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सतर्क रहकर खुद को सुरक्षित रखें, और इस महामारी से लड़ने में भूपेश सरकार की मदद करें।
श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि मैं पुनः सभी से प्रार्थना करती हूं कि जरा भी इस वायरस को हल्के में ना लें और सावधानी बरतें और प्रोटोकॉल का भी पालन करें।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें…
कोरोना हारेगा, छत्तीसगढ़ जीतेगा।