
बुजुर्गों और माता-पिता की सेवा से भी मिलते है परमात्मा :किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी
January 5, 2022
महासमुंद 05 जनवरी 2021/ विधानसभा के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम लाफिंग खुर्द में डा सेवा राम साहू के यहां श्रीमद्भागवत महापुराण महा यज्ञ महाउत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी ने शिरकत किये।भागवताचार्य पंडित जी से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से प्राणियों का कल्याण संभव है।
बुजुर्गो और माता-पिता की सेवा से भी मिलते है परमात्मा,
ईश्वर को पाने, मोक्ष पाने की लालसा सभी में रहती है। परमात्मा को पाना है तो जप, तप, भजन, कीर्तन, सत्संग बिना मोह, लालच के करोगे तो परमात्मा जरुर मिलेंगे। प्रवेश द्वार पर चंदन तिलक लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा रहा है।
इस दौरान श्रोता ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव का जयकारा लगाकर अपनी भक्ति और उत्साह को प्रदर्शित करते दिखाई देते है। साथ में उपस्थित डॉक्टर सेवाराम साहू , आशीष साहू, बलराम साहू, दीपक साहू, बबलू साहू ,हेमंत साहू राहुल साहू, जानू साहू बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

