कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा… पिछले 24 घंटों में 1059 नए कोरोना संक्रमित.. अब तक 2977 संक्रमितों कि संख्या..
January 5, 2022रायपुर 05 जनवरी 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आज प्रदेश में सबसे अधिक मरीज पाए गए है। प्रदेश में आज कोरोना के 35 हज़ार 705 सैम्पलों की जांच हुई. जिसमें से प्रदेश भर में कुल 1059 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए मरीज को मिलाकर अब राज्य में कुल 2977 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुँच गई है. वहीं रिकवरी रेट देखा जाए तो काफी कम है, जहां 21 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं. इसके साथ ही 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. जिसमें से दो बिलासपुर जिला तो वहीं एक रायगढ़ जिला के हैं। रायपुर जिला में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रायपुर में पिछले24 घंटे में 343 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
आज पाए गए मरीज के बाद प्रदेश में अब तक 10 लाख 10 हजार 513 कोरोना मरीज पाए गए हैं और 9 लाख 93 हजार 932 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 13604 है.
देखें जिलेवार आंकड़े-