प्रदेश में जल्द लग सकता है लॉकडाउन! सीएम भूपेश ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुआ कहा ‘लॉकडाउन होगा अंतिम विकल्प’

प्रदेश में जल्द लग सकता है लॉकडाउन! सीएम भूपेश ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुआ कहा ‘लॉकडाउन होगा अंतिम विकल्प’

January 3, 2022 0 By Central News Service

रायपुर : प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में 290 नए कोरोना के मरीज सामने आए. अब मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. इन सब के बीच आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक अहम बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद सीएम भूपेश ने कोविड 19 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि

“हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे है. स्कूल, हायर एजुकेशन, उद्योगों, व्यापारी अन्य वर्गों से बातचीत कर कड़े फैसले लिए जाएंगे. लॉकडाउन अंतिम विकल्प होगा“.

इस आपात बैठक में बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई मगर कोविड-19 (COVID-19) को लेकर कुछ अहम बिंदुओं पर भी बात हुई. आपात बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि “मैंने अफसरों को जरूरी कदम उठाने को लेकर दिए निर्देश दिए है. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में कोविड जांच बढ़ाई जाएगी. कोरोना के केस बढ़ने पर लॉकडाउन अंतिम विकल्प होगा”. इसी कड़ी में सीएम भूपेश ने रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने कहा गया है.

टीएस बाबा कोरोना संक्रमण से दूसरी बार हुए संक्रमित, मुख्यमंत्री ने ली फ़ोन पर जानकारी.. क़रीबियों ने सेहत बिगड़ने का किया था खंडन

कोरोना की चपेट में स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना संक्रमण की चपेट में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दूसरी बार आ गए है. इससे पहले उनके करीबी माने जाने वाले राजेंद्र परिहार ने उनके सेहत को लेकर चल रही खबरों का खंडन किया था. लेकिन शाम को उनकी RTPCR रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.
290 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 34 मरीज़ डिस्चार्ज
देश में जहां लगातार कोरोना के नया वैरिएंट अपने पैर पसार रहा हैं. तो वहीं कोरोना के आंकड़े भी लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे है. छत्तीसगढ़ में आज बीते 24 घंटे में फिर नए केस सामने आए है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभगा के द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर नज़र डालें तो प्रदेश में आज 290 नए मरीज मिले वहीं 34 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।