चेम्बर भवन में सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण,विक्रय एवं उपयोग पर कार्यशाला संपन्न

चेम्बर भवन में सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण,विक्रय एवं उपयोग पर कार्यशाला संपन्न

December 28, 2021 0 By Central News Service

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर द्वारा आज दिनांक 28 दिसम्बर 2021 को शाम 5 बजे चेम्बर कार्यालय चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन में प्लास्टिक निर्माण एवं विक्रय के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय एजाज ढेबर महापौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रभात मलिक नगर निगम आयुक्त, सुनील चंद्रवंशी अपर आयुक्त, नागभूषण राव जी, अध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग नगर निगम रायपुर एवं जीवत बजाज अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ एवं श्री संतोष जैन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने अपने स्वागत उद्बोधन में महापौर जी को धन्यवाद देते हुए उनके संकल्प को रायपुर को नंबर-1 बनाने में कंधे से कंधा मिलाने का बीड़ा उठाया और बताया कि महापौर के द्वारा चलाये जा रहे ठंड में गरीबों को कंबल उपलब्ध कराने के अभियान में व्यापारी संस्थाओं की ओर से चेम्बर के माध्यम से 1000 कंबल दिया जायेगा एवं व्यापारियों को 1000 डस्टबीन उपलब्ध करवाया जायेगा।
श्री पारवानी ने कार्यशाला के संबंध में प्लास्टिक थैलियांे पर छोटे-छोटे व्यापारियांे पर की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में कहा कि यही मापदंड बाजार में बिक रहे बड़े कंपनियों के उत्पादों पर भी हो अन्यथा छोटे व्यापारियों के लिये बाजार में व्यापार करना दुष्कर हो जायेगा। निगम अधिकारियांे से आग्रह किया कि वे सभी को समान नजर से देखंे। अन्यथा यह कहावत चरितार्थ होगी कि ”दूध पीने वाला पी गया, मार पड़ी बछड़ों को”। अतः छोटे व्यापारी अनजाने में प्रताड़ित न हो जायेें।
पारवानी ने कहा कि

हम रायपुर को नंबर-1 बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेेंगे, यह हम संकल्प लेेते हैं। प्लास्टिक का उपयोग हमारे दैनिक जीवन में सुबह से शाम तक अनिवार्य आवश्यकता बन चुका है लेकिन हम प्लास्टिक का रिसायक्लिंग नहीं कर पा रहे हैं। हमारे यहां प्लास्टिक वेस्ट के रिसायकल हेतु 4 प्लांट लगे हुए हैं जिसके लिये नगर निगम द्वारा जितना प्लास्टिक वेस्ट मिलेगा उसे ये संस्थान खरीदने को तैयार हंै। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक विक्रय नियमों में कहीं न कहीं छोटे व्यापारियों को टारगेट करते हुए बड़ी कंपनियों को बढ़ावा मिल रहा है। गुजरात में लगभग 2000 कंपनियां हैं जिसमें 50 माइक्रान से भी पतला प्लास्टिक का निर्माण होता है।
सुनील चंद्रवंशी, अपर आयुक्त, नगर निगम ने कहा कि 50 माइक्रान से कम वाली पालीथीन पर्यावरण की दृष्टि से बहुत नुकसानदायक है। रिसायकल एवं रि-यूज पर हम कैसे प्लान कर सकते हंै इस पर हमें ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट प्लांट को जो दोबारा उपयोग हो सके, ऐसे मटेरियल की आवश्यकता होगी हम नगर निगम के द्वारा देने का आश्वासन देते हैं।



स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष, नागभूषण राव ने कहा कि आज से पूर्व किसी चेम्बर अध्यक्ष ने व्यापारियों के समस्या हेतु इस तरह जागरूकता का परिचय नहीं दिया। व्यापारी एवं अधिकारी सामूहिक रूप से यदि किसी समस्या के निवारण हेतु पहुंचते हैं तो सकारात्मक परिणाम होंगे।
नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक द्वारा उद्बोधन में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई एवं न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया।
महापौर एजाज ढेबर जी ने व्यापारियों को कोरेोना काल में एवं पूर्व मंे स्वच्छता मिशन के तहत दिये गये सहयोग के लिये सराहना की एवं भविष्य में भी आगामी स्वच्छता मिशन में रायपुर शहर को प्रथम स्थान में लाने हेतु संकल्पित किया। महापौर जी ने वेस्ट प्लास्टिक संग्रह करके सीधे प्लांटों में पहुंचाने का आश्वासन दिया और पुनः सभी व्यापारी संघों के माध्यम से प्रत्येक प्रतिष्ठान पर डस्टबीन रखने का आग्रह किया।
महापौर जी ने अधिकारियों को चेम्बर के साथ बैठक कर प्लास्टिक के लिये एक रणनीति बनाने का निर्देश दिया और कहा कि सरकार और चेम्बर एक सिक्के के दो पहलू हैं,किसी भी कार्यवाही से पहले चेम्बर को विश्वास में लेकर ही कोई कार्यवाही की जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक एवं चेम्बर मंत्री शंकर बजाज ने किया।
कार्यशाला में चेम्बर सलाहकार- भरत बजाज, दीपक बल्लेवार, अध्यक्ष – अमर पारवानी, महामंत्री- अजय भसीन ,कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी, मनमोहन अग्रवाल,आईटी सेल प्रभारी – कैलाश खेमानी, कार्यालय प्रभारी- नरेश गंगवानी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री – विकास आहूजा, उपाध्यक्ष- हीरा माखीजा, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, विनय कृपलानी, जय नानवानी, सुनील तंषानी,राम कुमार शुक्ला, भरत जैन, विजय शर्मा, अजय तनवानी, संगठन मंत्री- प्रवीण पटेल, महेन्द्र कुमार बगरोड़िया, मंत्री- जितेन्द्र गोल्छा, शंकर बजाज, जोगेन्द्र नागवानी, गोविंद चिमनानी, विजय पटेल, राकेश राघवानी, संदीप शर्मा, मयंक त्रिपाठी, दिलीप इसरानी, राजेश शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य-सतीश श्रीवास्तव, जीवत बजाज, अध्यक्ष, प्लास्टिक एसोसिएशन, प्रणय खंडेलवाल, उत्तम बजाज,सुनील मंधानी, उपाध्यक्ष प्लास्टिक एसोसिएशन,महेन्द्र तलरेजा, एम.जी. रोड व्यापारी संघ,दिलीप पंसारी, पान व्यापारी संघ,संतोष खंडेलवाल, विनय हीरानी, रवि भवन एसोसिएशन, हरीश शोभवानी, अध्यक्ष, एफएमसीजी एसोसिएशन, अशोक छाबड़ा, रायपुर सायकल एसोसिएशन, सतीश जैन, गोलबाजार मर्चेंट एसोसिएशन, नरेश ठक्कर, अध्यक्ष, श्रीराम होजियरी एंड रेडीमेड व्यापारी संघ, निक्की दत्ता, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट एंड कैफे वेलफेयर एसोसिएशन,युवा चेम्बर अध्यक्ष- मनोज अग्रवाल, युवा चेम्बर महामंत्री- कांति पटेल, शशिधरण, कुलदीप सिंह, विनय कुमार हेमनानी, मुकेश वर्मा, विजय छत्री, सी.एम. सिंघवी, श्याम संुदर, ईश्वर कुमार, सुनील मंधानी, उत्तम बजाज, सुमीत जैन, मोनू मूलवानी, धीरज केवलानी, आकाश सचदेव, विक्रम तनवानी, उमेश झा, अनिल धावना, आकाश धावना, गौतम तलरेजा, कुंदन, राहुल जैन, सन्नी जुमनानी, जिगनेश पाटीदार, दीपक रेलवानी, अजय टेकवानी, शंखेश्वर चोपड़ा, महेन्द्र बजाज, मनीष जैन, आनंद दुबे, आनंद क्षत्री, कृष्ण साधवानी, योगेश भानुशाली, विशाल जैन, दिव्य सिंघई, अरूण शर्मा, राजेश जादवानी, अरविंद अग्रवाल, राजेश जैन, अविनाश खेतपाल, मनोज बलानी, दिलीप बजाज, परमानंद वाधवानी, सलीम अहमद, विपुल पटेल, दयाल शादीजा, आकाश बत्रा, लेखराम साहू, कमल खत्री, विष्णु शर्मा, वासु माखीजा सहित अनेक व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।