अब गांधी के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करना खाद्य विभाग के अधिकारी पर पड़ा भारी, निलंबित
December 28, 2021अधिकारी संजय दुबे की सफाई- मेरा मोबाइल हो गया था हैक
रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों महात्मा गांधी के नाम पर खूब बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संबंध में अपमानजनक और निंदाजनक टिप्पणी करने के मामले में रायपुर के सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे को निलंबित कर दिया गया है। मंत्रालय महानदी भवन से इसके आदेश जारी किए गए हैं। एक दिन पूर्व ही राजधानी में आयोजित धर्मसंसद में एक संत द्वारा महात्मा गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए बवाल के बाद यह मामला सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इससे कमेंट की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास भी पहुंची मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अफसर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद अब एक्शन हुआ है।
विभागीय आदेश में यह लिखा
विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है और तत्काल प्रभाव से संजय दुबे को निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संजय दुबे, सहायक खाद्य अधिकारी का मुख्यालय “कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला कबीरधाम’ होगा। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
क्या लिखा था अफसर ने ?
दरअसल संजय दुबे की फेसबुक आईडी से पीयूष कुमार नाम के एक व्यक्ति को कमेंट भेजा गया था, जिसमें लिखा गया था कि महात्मा गांधी कोई राष्ट्र नहीं देश का बहुमत उन्हें राष्ट्रपिता नहीं मानता, वह देश के विभाजन और लाखों लोगों की मौत के जिम्मेदार हैं।
निलंबित अधिकारी ने दी यह सफाई
हालांकि अफसर की तरफ से सोशल मीडिया पर एक सफाई भी जारी की गई है जिसमें उन्होंने मोबाइल हैक होने की बात कही है। सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने लिखा कि “किसी व्यक्ति के द्वारा मेरे मोबाइल को हैक कर मेरे नाम से महात्मा गाँधी के प्रति आपत्तिजनक बात लिखी गई है। मेरे मन में महात्मा गाँधी के प्रति असीम श्रद्धा है।
देखें निलंबन का आदेश