बीमा कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन , रायपुर ने मनाया पेंशनर दिवस ।

बीमा कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन , रायपुर ने मनाया पेंशनर दिवस ।

December 17, 2021 0 By Central News Service


पुरानी पेंशन योजना का सभी को लाभ देने की मांग
आल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर आज 17 दिसंबर 2021 को बीमा कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन रायपुर ने भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय पंडरी रायपुर में अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस मनाया। इस कड़ी में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक धरना व प्रदर्शन कर सभा की गई और नए कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेकर नई पेंशन योजना रद्द करने की मांग की गई । इस धरने में बड़ी संख्या में पेंशनर्स साथी थे। दोपहर 1.30 से 2बजे भोजनावकाश में एक सभा का आयोजन हुआ । इस सभा को आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के सहसचिव व सेन्ट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव साथी धर्मराज महापात्र ने संबोधित करते हुए कहा कि
राष्ट्रीय पेंशन दिवस, आज ही के दिन 17 दिसम्बर 1982 को सर्वोच्च न्यायालय के संविधानिक पीठ, माननीय मुख्य न्यायाधीश वाय बी चन्द्रचूड के नेतृत्व मे डी एस नाकेरा द्वारा दायर प्रकरण में ऐतिहासिक फैसला सुनाया, इस फैसले में साफगोई के साथ कहा गया कि पेंशन इनाम या दया नहीं बल्कि पेंशन अधिकार है,सेवानिवृत्ति के तारीख के आधार पर पेंशनरों के पेंशन के साथ भेदभाव नही हो सकता।
आज जब पीएफआरडीए कानून के जरिए पेंशन पर हमले की चुनौती हमारे सामने है,पेंशन फंड को निजी हाथो मे सौपने की तैयारियां जोरों पर है,जब बीएसएनएल पेंशनरों के पेंशन रिविजन विगत 5 साल से केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैये के शिकार है,उस हालात मे संघर्ष के अलावा रास्ता क्या है ?आइए आज महान व्यक्तित्व डीएस नकेराजी को उनकी ऐतिहासिक व लंबे कानूनी संघर्ष के लिए स्मरण करे, राष्ट्रीय पेंशन दिवस पर संकल्पबद्ध होकर पेंशन अधिकार वहाल रखने का संघर्ष तेज करे। उन्होंने कहा कि इस अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस के अवसर पर एक ओर हम पेंशन को बचाने के लिए संघर्षरत हैं तो दूसरी ओर भारत सरकार उसे बाजार के हवाले कर रही है ,साथ ही साथ पारिवारिक पेंशन में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के LIC बोर्ड के प्रस्ताव को भी अभी तक सरकार ने रोक रखा है। पेंशन का समय समय पर अघतन भी होना चाहिए। ऐसे समय हमारे सामने संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अतः हमें भविष्य में संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। साथ ही साथ LIC के आई पी ओ और शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के खिलाफ भी एकजुट होकर संघर्ष करना होगा तभी हमें प्राप्त उपलब्धियां बची रहेगी। सभा को रायपुर डिवीजन इन्श्योरेन्स एम्पलाइज यूनियन के महासचिव साथी सुरेन्द्र शर्मा, बीमा कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन रायपुर के महासचिव साथी अतुल देशमुख ने भी संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता बीमा कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष साथी श्रीकांत पेंढारकर ने की। सभा में आर डी आई ई यू के भी साथी उपस्थित थे।