महासमुंद कांग्रेस जनों ने सरदार वल्लभभाई पटेल कि पुण्य तिथि मनाई…

महासमुंद कांग्रेस जनों ने सरदार वल्लभभाई पटेल कि पुण्य तिथि मनाई…

December 16, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 16 दिसंबर 2021/ भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर महासमुंद गांधी कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा में डॉ. रश्मि चंद्राकर ने अपने उदबोधन में बताई की हिंदी,उर्दू और फारसी में “सरदार” कहा जाता है जिसका अर्थ “प्रमुख” है वल्लभभाई झावेरभाई पटेल जो “सरदार पटेल” के नाम से लोकप्रिय थे। सरदार पटेल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री के रूप में कार्य किये।वह एक राजनेता के साथ-साथ अधिवक्ता भी थे महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया।


स्वतंत्रता आंदोलन में सबसे बड़ा आंदोलन में योगदान 1918 में खेड़ा संघर्ष से आरंभ हुआ, जिसका नेतृत्व सरदार पटेल ने किया तत्पश्चात उन्होंने 1928 में गुजरात के बारडोली में किसान आंदोलन का नेतृत्व किया इस आंदोलन के सफल होने के बाद वहां की महिलाओं ने वल्लभ भाई पटेल को “सरदार” की उपाधि प्रदान की गईं।

आजादी के पश्चात पटेल ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अपने को दूर रख कर पंडित नेहरू का समर्थन किया एवं स्वयं उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का कार्य संभाल कर देश के अनेक रियासतों को भारत में मिलाने का महान कार्य किया इसको उन्होंने “बिना खून बहाए कार्य को अंजाम दिया”
सरदार पटेल को भारत का “लौह पुरुष” के रूप में जाना जाता है 1950 में उनका देहांत हो गया।

उक्त कार्यक्रम में डॉ. रश्मि चन्द्राकर जिलाध्यक्ष,खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष,कृष्णा चंद्राकर नगरपालिका उपाध्यक्ष,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,श्रीमती सती साहू प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस,सरपंच ब्रिजेन बंजारे,अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अन्नू चन्द्राकर, समीक्षा समन्तरा, राजू साहू,छन्नू साहू,प्रदीप चन्द्राकर, तुलसी साहू,पार्षद डमरु माझी एल्डरमैन अनवर हुसैन,जावेद चौहान,सुनील चंद्राकर,हुलाश गिरी गोस्वामी,मिंदर चावला,विनोद युगर,भारत बुंदेला,मो.इमरान क़ुरैशी, अब्दुल जावेद,अभय सिंह सोनवानी,गिरजा शंकर चंद्राकर,लीलू साहू,मोती साहू,बसंत चंद्राकर,लोकेश चन्दन साहू,खेमराज ध्रुव,हर्षित चन्द्राकर,नितेन्द्र बेनर्जी, टोमन सिंग कागजी, चन्द्रेश साहू, कुणाल चन्द्राकर,इत्यादि श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे दो मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि अर्पित किया गया।
आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने किया।