शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वच्छ और शुद्ध रखना व्यक्तिगत स्वच्छता है – डॉ. अनुसुइया अग्रवाल
October 2, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत प्राचार्य द्वारा स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया
महासमुंद 02 अक्टूबर 2024/ कार्यालय उच्च शिक्षा विभाग छग शासन एवं कलेक्टर कार्यालय जिला प्रशासन महासमुंद के निर्देशन में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल के मार्गदर्शन में 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत डॉ. अनुसुइया अग्रवाल द्वारा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर अपने घर और अपने आस पास को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता की शपथ दिलाया गया । साथ ही डॉ. अनुसुइया अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खुद को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से पूरी तरह स्वच्छ और शुद्ध रखने के लिए हम जो कुछ करते हैं, वो सब व्यक्तिगत स्वच्छता के तहत आता है। यह व्यक्ति के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस कार्यक्रम में श्रीमती करुणा दुबे, डॉ रीता पांडेय, डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो, डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. आर के अग्रवाल, डॉ. सीमारानी प्रधान, अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरुष इकाई, प्रदीप कन्हेर एनसीसी अधिकारी,श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो महिला इकाई, मुकेश साहू, डॉ. अजय कुमार देवांगन, सुश्री प्रियंका चक्रधारी, जगदीश सत्यम, सुश्री रूखमणी साहू, श्रीमती परवीन करीम, सुश्री नम्रता तंबोली, सुश्री पूजा यादव, श्री प्रकाशमणि साहू एवं रासेयो स्वयंसेवक गोपी सिन्हा, खीलेश साहू, शीतल देवांगन, खुशबू कन्नौजे सहित महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।