बागबाहरा महाविद्याल में प्रतियोगी परीक्षा हेतु मार्गदर्शन कक्षा का आयोजन…

बागबाहरा महाविद्याल में प्रतियोगी परीक्षा हेतु मार्गदर्शन कक्षा का आयोजन…

December 21, 2021 2 By Central News Service

बागबाहरा 21 दिसंबर 2021/ शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा में प्राचार्य बी एस ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनक 16/12/21 को प्रतियोगी परीक्षा हेतु नि: शुल्क मार्गदर्शन कक्षा का आयोजन किया गया जिसमे शासकीय महाप्रभुवल्लभाचार्य स्नाकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के प्राचार्य डॉ ई पी चेलक, अजय कुमार राजा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य एवं शासकीय महाविद्यालय बसना के प्रभारी प्राचार्य सुश्री सीमा अग्रवाल के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

डॉ ई पी चेलक ने छात्रों को व्यक्तिव विकास एवं कर्म में विश्वास करने की सलाह दी । सुश्री सीमा अग्रवाल ने सोशल मीडिया का उपयोग कैरियर निर्माण एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में कैसे करे इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा सोशल मीडिया के नकारात्मक पहलुओ से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । सहायक प्राध्यापक अजय राजा ने कहा की सभी छात्र -छात्राये अपना लक्ष्य निर्धारित करे मेहनत करे एवं अपने रुचि को प्रोत्साहन में बदले ,सफलता जरूर मिलेगी। वही सौरभ जैन के द्वारा रीजनिंग की तैयारी कैसे करनी चाहिए इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
आई क्यू एस सी प्रभारी डॉ एल पी पटेल ने आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती भूमिका शर्मा , प्रो गजानंद बुड़ेक अतिथि व्याख्याता कु.नीतिशा बजाज एवं महाविद्यालय के छात्र -छात्राये उपस्थित थे।