मानव तस्करी चालू..जिला के मजदूर दलाल मीडिया कर्मी को मरवाने की देते है धमकी…शासन एवं प्रशासन मुक बधिर ..
November 5, 2024महासमुंद 05 नवंबर 2024/ जहां छत्तीसगढ़ राज्य अपने तरुणाई का 25वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ शासन एवं प्रशासन के नाकों के नीचे से हजारों कि तादाद में जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के मजदूर दलाल बिना कोई डर के बेखौफ होकर उत्तर प्रदेश ईंट भट्टो में मजदूरों को पैसों का लालच देकर पलायन करवा रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रति वर्ष दिगर राज्य में जाकर मजदूर बंधुआ मजदूरी करते आ रहे है, एवं उनकी जान माल की हानी की खबरें भी अक्सर सुनाई देती है लेकिन जैसे ही शासन प्रशासन को मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर उन मजदूरों को सकुशल वापस लाया जाता है।
पलायन संबंधी मामला एक बार फिर बागबाहरा विकासखंड में देखने को मिला जहां मीडिया कर्मीयों के द्वारा जब जमीनी हकीकत कि पड़ताल करने निकले तो पता चला कि जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के पटपरपाली निवासी अजगर गुप्ता ( परिवर्तित नाम ) उन्होंने हजारों के तादाद पर छत्तीसगढ़ के मजदूरों को अन्य राज्य भेजकर लाखो रुपए ऐंठ रहे हैं। कल 4.11.24 सोमवार को रात्रि में लगभग 10:00 बजे के आसपास अजगर गुप्ता ने लगभग तीन सौ मजदूरों को प्रलोभन देकर उत्तर प्रदेश के ईट भट्टो के हवाले किया है।
इस बात कि जैसे हि मीडिया कर्मी को भनक लगी तो हकीकत जानने निकले मीडिया कर्मी के ऊपर अजगर गुप्ता ने अपने बुलायें गुन्डों से मारपीट तक पहुंच चुकें।
मीडिया कर्मीयों ने अपनी जान कि सलामती के लिए ज़िले के कोमाखान, तेन्दूकोना, झलप और पिथौरा के जनसेवक थाना प्रभारी को फोन किए लेकिन किसी भी थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया और ना ही उसके बाद कोई प्रतिक्रिया दिया जिले के श्रम अधिकारी को फोन करने पर उन्होंने कहा कि जगत गुप्ता को एक हजार मजदूर ले जाने का लाइसेंस है वह कहीं भी मजदुर ले जा सकता है
वही अजगर गुप्ता ने मीडिया कर्मी को धमकी देते हुए बताया कि सभी थाना प्रभारी एवं उसके स्टाफ बंधे हुए हैं सभी को पैसा खिला दिया हूं, वे मुझ पर कार्यवाही तो बहुत दुर इस मामले में किसी का फोन तक नहीं उठाएंगे ।
आज छत्तीसगढ़ में भाजपा शासित राज्य जो कि हमेशा पलायन के खिलाफ रहते है, वहीं आज मजदूरों के पलायन कर्ता अजगर गुप्ता अपने आप को सबसे बड़े पावर फुल बताकर शासन एवं प्रशासन को पैसे खिलाकर कानून को अपनी मुट्ठी में समझकर हौसला बुलंद कर रहा है।
गौरतलब है कि जिले के बागबाहरा विकासखण्ड से लगातार पलायन कि समाचार प्रेसित करते है लेकिन इन मजदूरों को भड़काकर या उकसा कर ले जाने वाले दलाल मलाई खा रहे हैं। जिस पर शासन प्रशासन मुक्त दर्शक बना हुआ है
मजदूर दलाल अजगर गुप्ता निवासी बागबाहरा पटपरपाली लगातार कई वर्षों से मजदूरों को लालच दिखाकर उनको इट भट्टो में भेजने का कार्य करते आ रहे हैं। जो कि अभी भी लगातार जारी है।