त्रिस्तरीय चुनाव… मतदाता गायब, कौन करेगा मतदान…ईट भट्ठा के दलाल रोज करवा रहे है पलायन….
November 7, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 07 नवंबर 2024/ त्रिस्तरीय चुनाव आगामी महीनो में होने वाले है वहीं मजदूरों का पलायन लगातार दलालों के माध्यम से जारी है। ऐसे में मतदाता अपने मतदान का हक कैसे निभायेंगे लगता है इस मामले में जबाबदेह शासन एवं प्रशासन ने भी चुप्पी साध ली है।
आपको बता दें कि महासमुंद जिले के बागबाहरा, कोमाखान ,पिथौरा, बसना,सरायपाली से ईंट भट्टो के दलालों के चंगुल मे फंसे गरीब,बेबस मजदूरों को प्रलोभन देकर उनका लगातार पलायन कराया जा रहा है। लेकिन शासन यह भुल रहा है कि आगामी समय में त्रिस्तरीय चुनाव होने वाला है जिसमें जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक का चुनाव होना है। ऐसे में मतदाता जब नहीं रहेंगे तो चुनाव मे मतदान का प्रतिशत कम होना तय है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन के द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए जनता को जागरूक किया जाता है, लेकिन वह भूल रहे है कि जब जिले के मजदूर दलाल भोले भाले मजदूरों को प्रलोभन देकर दिगर राज्य जिसमें बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड में पलायन करवा रहे हैं तो कैसे होगा शत् प्रतिशत मतदान।
गौरतलब है कि कुछ दिन पुर्व ही महासमुंद जिले पटपरपाली से 300 की तादाद में कोमाखान चौखड़ी होते हुए बस के द्वारा मजदूरों को पलायन कराया गया था ,पलायन कि यह खबर हमारे समाचार द्वारा प्रेषित किए गया था, जिससे मजदूर दलाल बौखला कर लोकतंत्र के चौथे आधार स्तंभ मीडिया वालों को जान से मारने कि धमकी तक दे डाली इससे सही में ऐसा प्रतीत होता है कि मजदूर दलाल शासन एवं प्रशासन के ऊपर भी हावी है। इसका प्रमुख कारण क्या है जिसका जवाब जनता जानना चाहती है।
आखिरकार इन मजदूर दलाल को किस विभाग ने प्रमाणित किया है कि मजदूरों का पलायन कर सकते हो ।श्रम विभाग एवं जिला प्रशासन को इस पर नकेल कसना चाहिए साथ ही उन्हें यह भी याद होना चाहिए कि मजदूरों के पलायन से चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम होगा जिसका जवाबदेही कौन रहेगा।