ग्राम कौंवाझर के शासकीय भूमि एवं अपने निजी भूमि पर सड़क एवं आहता निर्माण का अवैधानिक कार्य किया जा रहा है अवैधानिक सड़क एवं आहता निर्माण पर स्थगन आदेश कर वैधानिक कार्यवाही करे : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
July 28, 2022महासमुन्द 28 जुलाई 2022/ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरझिटी, कौंवाझर खेत के मध्य करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पावर प्लांट एवं 08 अन्य संयंत्रों का निर्माण के लिए ग्राम पंचायत खैरझिटी , कौवाझर के अंतर्गत भूमि व्यपवर्तन की अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी को भूमि व्यपवर्तन जिला महासंघ के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
जिसमें दिनांक 13.05.2022 को समाचार पत्र में इशतिहार का प्रकाशन किया गया है भुमि व्यपवर्तन में ग्राम पंचायत खैरझिटी,कौंवाझर नागरिकों व कौंवाझर सरपंच और अधोहस्ताक्षरी के द्वारा आपत्ति प्रस्तुत किया गया है आपत्ती के उपरांत आवेदन पत्र पर सुनवाई का आदेश नहीं किया गए हैं।
परंतु मेंसर्स करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर निर्णय चौधरी के द्वारा ग्राम कौंवाझर के शासकीय भूमि एवं अपने निजी भूमि पर सड़क एवं आहता निर्माण का अवैधानिक कार्य किया जा रहा है ।अवैधानिक सड़क एवं आहता निर्माण पर स्थगन आदेश कर वैधानिक कार्यवाही किया जाना विधिसम्मत होगा।
किसान नेता साहू जी ने कहा कि अतः आपसे प्रार्थना है की जिला महासमुंद के अंतर्गत ग्राम कौंवाझर के मध्य प्रस्तावित पावर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों की भूमि व्यपवर्तन की अनुमति के बगैर निर्माण कार्य के विरुद्ध कार्यवाही एवं निर्माण कार्य में स्थगन आदेश जारी करें |