शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में रसायन शास्त्र एवं राजनीति विज्ञान परिषद का गठन

शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में रसायन शास्त्र एवं राजनीति विज्ञान परिषद का गठन

December 11, 2021 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

बागबाहरा 11 दिसंबर 2021/ शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा में प्राचार्य श्री बीएस ठाकुर के निर्देशन में रसायन शास्त्र एवं राजनीति शास्त्र परिषद का गठन किया गया कार्यक्रम की विधिवत सुरुआत स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह जी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित कर पूजा- अर्चना के साथ हुई ।


निर्वाचन अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी ओपी मेरावी ,आई. क्यू. एसी. प्रभारी डॉ एल पी पटेल ,रसायनशास्त्र विभाग से मीरा निषाद , रूपाली साव तथा राजनीति शास्त्र से यशोदा पटेल उपस्थित थे ।

राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर रसायन शास्त्र परिषद एवं राजनीति विज्ञान परिषद के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को प्राचार्य महोदय द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


इस प्रकार रहे पदाधिकारी- गण


रसायन शास्त्र विभाग :-
अध्यक्ष -ताम्रध्वज साहू , उपाध्यक्ष -पुष्पा देवांगन ,
सचिव -सुमंत डडसेना
सह सचिव -पदमा साहू एवम कार्यकारिणी सदस्य तृप्ति साहू , दिव्या साहू,वेदव्यास साहू , गणेश्वरी यादव,भानमती सेन,युक्ति ठाकुर का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया । तथा

राजनीति शास्त्र विभाग में
अध्यक्ष -गजेंद्र साहू ,
उपाध्यक्ष – देवेंद्र साहू ,
सचिव – लक्ष्मीनारायण दीवान, सह सचिव – डीगेश्वरी तांडेकर एवम कार्यकारिणी सदस्य हेमिन ध्रुव, पदमनी शबर,कला दीवान,भुनेश्वरी दीवान को सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया।


राष्ट्रीय मनवाधिकार दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य बीएस ठाकुर ने बताया कि समाज मे फैले जाति,धर्म लिंग आदि के आधार पर भेदभाव से मानवाधिकार के हनन को रोकने के लिए मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया है।
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान को याद करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री ओपी मेरावी ने कहा कि वीरनारायण सिंह जी अपने प्रजा की हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्त्तपर रहते थे ,उन्होंने आदमखोर हिंसक शेर से लोगो की जान बचाने तथा भुखमरी से पीड़ित प्रजा को राहत दिलाने एवं जमाखोरी के विरुद्ध लड़ाई लड़ी।


रसायन शास्त्र परिषद एवं राजनीति विज्ञान परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को प्राचार्य महोदय द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


इस अवसर में राजनीति विज्ञान विभाग से यसोदा पटेल,हिन्दी विभाग से डॉ के.के.साहू,डॉ चार्ल्स लियोनार्ड ,इतिहास विभाग से जी.एस.रात्रे,समाजशास्त्र से श्री एस.दिवान,रसायन शास्त्र विभाग से श्रीमती मीरा निषाद ,सुश्री रुपाली साव,ओमप्रकाश मेरावी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं बड़ी संख्या में राजनीति विज्ञान,रसायन शास्त्र के छात्र-छत्राये एवं रासेयो के स्वयंसेवक उपस्थित थे।