छत्तीसगढ़ माटी कि सांस्कृतिक पहचान पंडवानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली-  मुख्य अतिथि किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी..

छत्तीसगढ़ माटी कि सांस्कृतिक पहचान पंडवानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली- मुख्य अतिथि किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी..

December 11, 2021 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 11 दिसंबर 2021/ विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम खट्टीडीह में जय मां शीतला पंडवानी पार्टी गायक खेमिन निषाद के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी।


आयोजक व ग्रामीणों के द्वारा किसान नेता तुषार साहू जी का चंदन गुलाल लगाकर व हार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
किसान नेता तुषार साहू ने कहा कि पंडवानी के माध्यम से छत्तीसगढ़ माटी की सांस्कृतिक पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी है। छत्तीसगढ़ की सुंदर सांस्कृतिक परंपरा रही है और इस सांस्कृतिक परंपरा पर हमें गर्व है। खेमिनबाई
का इकतारा विशेष है. मोर के पंखों से सजा वह इकतारा मंच पर द्वापर युग का प्रतिनिधि (कृष्ण) है. उसका लाल रंग महाभारत की रक्ताभा और महीन तार उस युग से आज तक के जीवन के शाश्वत स्पंदन का बोध कराते हैं. को वह इकतारा खेमिनबाई तक सीमित नहीं रहने देता, कभी भीम तो कभी अर्जुन, कभी कर्ण तो कभी पितामह भीष्म बनाता रहता है और ठीक इसके एवज में खेमिनबाई उसे कभी भीम का गदा और कभी अर्जुन का गांडीव बनाती रहती हैं। वह ऊपर की ओर उठकर भीम का गदा बनता है तो नीचे झुककर दु:शासन का हाथ, जिसे भीम-रूपी खेमीनबाई दोनों हाथों से पकड़कर ऐंठती और उखाड़ फेंकती हैं. वह इकतारा साज तो कम ही रहता है, बार-बार पात्र बन जाता है।

ग्राम कोटवार संतोष , रमेश पटेल, योगेश्वर चंद्राकर, जगदीश सिंह ठाकुर ,राजेंद्र धुव्र ,नागेश साहू, पुष्पआनंद साहू, राहुल साहू , जानू साहू, राम साहू ,बबलू साहू के साथ अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन एवं श्रोतागण उपस्थित रहे।