महासमुंद शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में “विश्व मानवधिकार दिवस”मनाया गया

महासमुंद शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में “विश्व मानवधिकार दिवस”मनाया गया

December 10, 2021 0 By Central News Service

महासमुन्द 10 दिसंबर 2021/शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राजनीति शास्त्र विभाग एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 10 दिसंबर 2021 को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर “मानवधिकार के महत्व ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. ई पी चेलक , डॉ. अनुसूइया अग्रवाल कला संकाय प्रमुख व विभागाध्यक्ष हिंदी, डॉ. मालती तिवारी जिला सँगठक रासेयो व विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान , अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष वाणिज्य व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरूष इकाई, विजय कुमार मिर्चें अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान, दुर्गेश यदु अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी, नरेश कुमार अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी, दीपा सोनकर अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र , कु. मृणाली चंद्राकर अतिथि व्याख्याता इतिहास की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सरस्वती वंदना कु. सुधा साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य डॉ. ई पी चेलक ने अपने उद्बोधन मे संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा दूसरों को जागरूक करने की बात कही । डॉक्टर अनुसूईया अग्रवाल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए।

डॉ. मालती तिवारी जी ने उद्बोधन में मानवाधिकार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अधिकारों की रक्षा करने की बात कही, बाल मजदूरों, उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार से हमें मुक्त समाज बनाना है। श्री अजय कुमार राजा जी ने संबोधित करते हुए मानवाधिकार के उदगम एवं विकास पर विस्तार से अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि गर्भावस्था से लेकर मृत्यु शैया में पहुँचने तक हम अपने अधिकारों के बीच में जीते हैं,अधिकारों की जानकारी के साथ साथ हमे उत्तरदायित्वों का भी बोध होना चाहिए । मानवाधिकार के महत्व विषय पर सुनील कुमार साव, प्रकाशमनी साहू, कु. हुलसी साहू , कु. दामिनी साहू , कु. कुदंती सोनवानी ने भी अपने विचार रखते हुए प्रत्येक मनुष्य को अपने चहुंमुखी विकास करने के लिए मानव अधिकारों की आवश्यकता होती है। इसके अभाव में हमारा समाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक विकास का मार्ग अवरूद्ध जाता है।

विजय कुमार मिर्चें ने अपने उद्बोधन के कड़ी में भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा किए । मौलिक अधिकारों और कर्तव्य के प्रति जागरुक एवं सजग रहने की शपथ लिया गया । मंच संचालन एवम् आभार प्रदर्शन विजय कुमार मिर्चें द्वारा किया गया। मानवाधिकार दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम मचेवा, साराडीह, बेमचा ,परसकोल, बरोंडा बाजार में ग्रामीणों एवं बच्चों के साथ मानव अधिकार दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मानव को प्राप्त अधिकारों में से एक महत्वपूर्ण अधिकार मतदेने का अधिकार के संबन्ध में मतदान जागरूकता पर नारा लेखन, नुक्कड़ नाटक, जन जागरूकता रैली , ग्रामसम्पर्क , नए मतदाताओं को फॉर्म 6 की जानकारी देकर जागरूक करने का कार्य किया । ग्राम परसकोल में दल नायक प्रकाशमणि साहू, उप दल नायिका शीतल साहू के नेतृत्व में स्वयंसेवक गुलाब ठाकुर, वैशाली ठाकुर, ईश्वरी ध्रुव, मोनिका पटेल, योगिता साहू, कामीन साहू, विनीता ध्रुव, केशरी साहू, भारती साहू, मनीषा मारकंडे, मनोज देवांगन,सुशील निषाद, हसीना साहू, लक्ष्मी साहू, मेघा साहू, डीगेश्वर साहू, डीगेश्वर यादव, निखिल साहू, युवराज ठाकुर, कुसुम विश्वकर्मा, खेमू दीवान, शिव कुमार खरे द्वारा संपन्न किया ।

इसके साथ साथ गोद ग्राम बरोंडा बाजार में दल नायक ऋषभ राजपूत एवं उप दल नायिका पूर्णिमा साहू के नेतृत्व में स्वयंसेवक निधि, ढलेश्वरी साहू, मयंक, रिया ,अरुणा, रागिनी, एकलव्य सहित 20 स्वयंसेवकों के द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाया गया।