महासमुंद- जिले के ग्राम साराडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अभिनव पहल.. घरेलू हिंसा एवं बाल मजदूरी पर लोगों किया जागरूक..
December 8, 2021संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 08 दिसंबर 2021/ यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महासमुंद जिले में पिछले दो वर्षो से ब्लू ब्रिगेड का गठन किया गया है। ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनव योजना के तहत बच्चों के लिए स्वयंसेवा कार्य स्वयंसेवकों द्वारा रासेयो जिला संगठक एवं विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी डाॅ. मालती तिवारी के निर्देशन, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो व जिला नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड महासमुंद अजय कुमार राजा एवं कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वरी सोनी के मार्गदर्शन में ‘ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनव योजना’ चलाया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम पंचायत साराडीह में रासेयो के ‘अभिनंदन समूह’ के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं 2 में ‘सही पोषण देश रोशन’ के तहत सर्वे कार्य किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में कार्यकर्ता श्रीमती जागेश्वरी चंद्राकर ने बताया कि इस केंद्र में 3 से 6 माह की आयु में बच्चों की दर्ज संख्या 50 है जिसमें 22 बालक एवं 28 बालिकाएं हैं। 6 माह से 3 साल की आयु में 46 बच्चे दर्ज हैं जिसमें 24 बालक एवं 22 बालिकाएं हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं की संख्या 7 एवं शिशुवती माताओं की संख्या लगभग 5 हैं और 1 बच्चा कुपोषित है। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में कार्यकर्ता सुमित्रा चंद्राकर ने बताया कि उनके केंद्र में 3 से 6 माह की आयु में 28 बच्चें हैं, जिसमें 14 बालक एवं 14 बालिकाएं हैं। 6 माह से 3 साल की आयु में 30 बच्चें हैं जिसमें 14 बालक एवं 16 बालिकाएं हैं। गर्भवती महिलाओं की संख्या 7 एवं शिशुवती माताओं की संख्या 6 है और 1 बच्चा कुपोषित है जिन्हें समय-समय पर उचित पोषण एवं स्वास्थ्य की जानकारी एवं सहायता दी जाती है। गांव में नियमित रूप से टीकाकरण होता है।
इसके अलावा स्वयंसेवकों ने गांव की गलियों में भ्रमण कर और नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया। खेल-खेल में बालक एवं बालिकाओं को ‘गुड टच – बैड टच’ के बारे में बताया गया। स्वयंसेवकों ने डोर-टू-डोर जाकर सर्वे किया और दीवारों पर नारा लेखन भी किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ‘घरेलू हिंसा’ एवं ‘बाल मजदूरी-एक अभिशाप’ के प्रति ग्रामीणों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा के कुशल मार्ग दर्शन में दल नायक मेघराज साहू एवं दल नायिका रोशनी राजपूत स्वयंसेवक गजेंद्र पटेल, थलेश, मनिंदर कौर, सुधा साहू, अंजलि अग्रवाल, ईश्वरी ध्रुव, ज्योति साहू, मीनाक्षी, भारती, मोनिका, भूमिका, भारती लुकेश्वर ध्रुव, तोमन मानिकपुरी, अतुल चंद्राकर, चेतन, देवेन्द्र आदि ने सक्रिय रुप से भाग लिया एवं उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया।