महासमुंद- प्रभारी मंत्री करेंगे 13 को जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की जानकारी ली
January 11, 2021महासमुन्द 11 जनवरी 2021/ कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की तैयारियों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्यकर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा बुधवार 13 जनवरी को जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय गतिविधियों की कम्प्यूटर आधारित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं (फ्लैगशिप) को पहले प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ योजनाओं को हाई लाईटर करने एवं कुछ बिन्दुओं पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। तैयारी समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे, उप संचालक कृषि श्री एस.आर. डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री एस.आर. सिन्हा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री जे.के. चन्द्राकर सहित महिला एवं बाल विकास, पशु चिकित्सा, उप संचालक समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा ली जाने वाली समीक्षा बैठक की पीपीटी में जो बदलाव किया जाना है, उसकी जानकारी शाम तक भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक के बाद डीएमएफ में स्वीकृत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। मालूम हो कि प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्यकर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा बुधवार 13 जनवरी को जिला स्तरीय विभिन्न गतिविधियों और डीएमएफ में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करेंगे।