IP क्लब मारपीट मामले में महापौर के भतीजे सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज….

IP क्लब मारपीट मामले में महापौर के भतीजे सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज….

November 25, 2021 0 By Central News Service


रायपुर 25 नवंबर 2021/ नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब (IP CLUB) में कुछ दिनों पहले हुई लड़ाई-झगड़े और विवाद का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वायरल वीडियो इत्यादि की जाँच के क्रम में IP क्लब के मैनेजर के द्वारा थाने में करायी गयी रिपोर्ट के आधार पर 2 अपराध पंजिबद्ध किए गए। वहीं मामले की जांच के बाद मंदिरहसौद पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. जिसमें शोएब ढेबर, आफ़ताब क़ुरैशी, मोनु मुलवानी, टीनू भारद्वाज के अलावा दिलीप मिश्रा के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।

आईपी क्लब मैनेजर द्वारा 7 नवंबर की रात क्लब में कुछ लड़कों के साथ मारपीट, गालीगलौज करने के संबंध में शोएब डेबर, आफ़ताब क़ुरैशी, मोनु मुलवानी, टीनू भारद्वाज के खिलाफ 497/21 धारा 294, 506, 323 आईपीसी के तहत और इसके साथ ही 13 नवंबर की रात क्लब में अवैधानिक तरीके से पिस्टल से हवाई फायरिंग करने पर 498/21 धारा 25, 27 शस्त्र अधिनियम आर्म्स एक्ट के तहत दिलीप मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।

रिपोर्ट के आधार पर 2 अपराध पंजिबद्ध किए गए हैं। जिसमें 497/21 धारा 294, 506, 323 आईपीसी के तहत शोएब डेबर, आफ़ताब क़ुरैशी, मोनु मुलवानी, टीनू भारद्वाज के विरुद्ध 7 नवंबर की रात क्लब में कुछ लड़कों के साथ मारपीट, गालीगलौज करने के सम्बंध में अपराध दर्ज किया गया है। वहीं 498/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दिलीप मिश्रा के विरुद्ध 13 नवंबर की रात क्लब में अवैधानिक तरीक़े से पिस्टल से हवाई फ़ायर करने के सम्बंध में अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी खबर लिखे जाने तक नहीं आई है।