महासमुंद- कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर स्मरण कर श्रद्धांजलि दी..
November 19, 2021
महासमुंद 19 नवंबर 2021/गांधी कांग्रेस भवन महासमुंद में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी,और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया गया।
श्रीमती इंदिरा गांधी भारतवर्ष की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश का निर्माण करवा दिया,भारत को विश्व मंच पर ख्याति अर्जित दिलाई महिला प्रधानमंत्री के रूप में देश सदैव उनको याद रखेगा भारत में 1974 में अपना पहला परमाणु परीक्षण मुस्कुराते बुद्धा भी इंदिरा जी के नेतृत्व में और कठोर निर्णय क्षमता के कारण ही संभव हो सका। प्रधानमंत्री बनने के पूर्व 1959 से 1960 के दौरान वे राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रही ।1966 से 1977 तक तीन बार लगातार प्रधानमंत्री बनी उसके पश्चात चौथी पारी में 1980 से 1984 तक अपने जीवन काल के आखरी समय तक प्रधानमंत्री बनी रही, 1971 की युद्ध में विजयी होना उनका नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
देश में देश की संपत्ति के रूप में संस्थाओं का राष्ट्रीयकरण बैंकों का राष्ट्रीयकरण इंदिरा गांधी जी के सफल कार्यकाल का ही निशानी रहा कार्यक्रम को विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर, डॉ रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष,अग्नि चंद्राकर अध्यक्ष कृषि बीज विकास निगम,दाऊलाल चंद्राकर,खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष,ढेलु निषाद ग्रामीण अध्यक्ष,खिलावन साहू ग्रामीण अध्यक्ष,पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर,सेवनलाल चंद्राकर,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,सुरेश द्विवेदी,गौरव चंद्राकर,विजय साव,सुनील चंद्राकर,राजू साहू,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग,प्रदीप चंद्राकर,जावेद चौहान,नारायण नामदेव,सच्चिदानंद ठाकुर,दिलीप जैन,लखन चंद्राकर,तुलसी साहू,सतीश कन्नौजे,हर्षित चंद्राकर,लंकेश्वर साहू,आलोक नायक,मोती साहू,नितेन्द्र बेनर्जी,अभय सोनवानी,गिरजाशंकर चन्द्राकर, ममता चन्द्राकर,विनोद युगर,जितेंद्र साहू,प्रेम निषाद,संतोष ठाकुर,गोपी पाटकर,बसंत चंद्राकर,मोहित साहू,भरत बुंदेला,सखुदास,प्रकाश अजमानी, अजय थवाईत,अक्षय साकरकर,रेखराज पटेल,कुणाल चन्द्राकर,लालू पटेल सभी ने अपने विचार व्यक्त किये एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया।