महासमुंद-ब्लूब्रिगेड अभिनव कार्य योजना के तहत रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा आंगनबाड़ी सर्वेक्षण..
November 11, 2021महासमुंद 11 नवंबर 2021/ यूनिसेफ व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में महासमुंद जिले में ब्लू ब्रिगेड का गठन पिछले वर्ष में किया गया था और ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनय योजना स्वयंसेवकों द्वारा संचालित किया गया था इसी प्रकार से इस वर्ष भी ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनय योजना बच्चों के लिए स्वयंसेवा कार्य स्वयंसेवकों द्वारा रासेयो जिला संगठक व विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड डॉ. मालती तिवारी के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो व जिला नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड महासमुंद अजय कुमार राजा ,कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वरी सोनी के मार्गदर्शन मे ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनय योजना बच्चों के लिए स्वयंसेवा कार्य चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकराडीह के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 का सर्वे स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती एवं धात्री माताओं को टीकाकरण , कुपोषण से बचाव ,कुपोषित बच्चों की जानकारी ,पोषण आहार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया गया और बच्चों के अधिकार व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में अवगत कराया गया ।
सर्वे के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता साहू ने बताया कि माह के पहले व तीसरे मंगलवार को रेडी टो ईट फूड का वितरण किया जाता है, मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन , गर्भवती व धात्री माताओं को सही समय पर टीके, बच्चों का वजन , सही समय में पोषण आहार इत्यादि का जानकारी प्रदान किया गया इस केंद्र में कुल 20 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें से 02 बच्चे कुपोषित पाए गए एवं 06 गर्भवती महिलाएं है। इसके साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों को शिक्षा दान किया गया ।
यह सर्वे कार्य वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, सुशील निषाद, अजय साहू, डीगेश्वर प्रसाद यादव,जागेश साहू, खेमू दीवान, निखिल साहू द्वारा किया गया । इसके साथ ही ग्राम पंचायत मचेवा में स्वयंसेविका ढलेश्वरी साहू एवं रोशनी राजपूत द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में जाकर सर्वे कार्य किया गया और विस्तृत जानकारी आंगनबाड़ी सर्वे, बच्चों को शिक्षा दान ,एवं अन्य गतिविधि का संचालन किया गया ।