रायपुर-महादेव घाट खुन से लथपथ शव मिलीं थी, जिसकी हत्या कि गुत्थी सुलझी, ,2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर-महादेव घाट खुन से लथपथ शव मिलीं थी, जिसकी हत्या कि गुत्थी सुलझी, ,2 आरोपी गिरफ्तार

January 9, 2021 0 By Central News Service

रायपुर – महादेव घाट पास युवक की हत्या के आरोप में दो युवक पकड़ने में रायपुर पुलिस को कामयाबी मिली है। दोनों युवक रिश्ते में मामा-भांजा हैं। इन दोनों ने मिलकर एक माल वाहक वाहन को हड़पने के लिए अपने दोस्त की कल सुबह शराब पिलाकर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच जारी है।
राजधानी रायपुर के महादेवघाट के पास शुक्रवार कि सुबह जिस युवक का खून से सना शव बरामद हुआ था, उसकी पहचान कर ली गई है। वह मुंगेली के फुलवारी गांव का रहने वाला वकील कैवर्त था और वह यहां डुमरतराई में किराए का घर में रहकर थोक सब्जी बाजार में काम कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल आदि जांच की। इस दौरान आरोपी पकड़ लिए गए। आरोपियों में चंगोराभाठा श्रीराम नगर निवासी दीपक यादव (27) व शेखर यादव (18) शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर अलग-अलग जगहों के साथ डूमरतराई थोक सब्जी बाजार में भी पूछताछ की गई। इस दौरान यह जानकारी सामने आई कि कुछ दिनों पूर्व मृतक ने अपने एक साथी को बताया था कि दीपक यादव निवासी चंगोराभाठा, जो स्वयं भी डूमरतराई थोक सब्जी बाजार में सब्जी सप्लाई का काम करता है, ने मृतक को बोला था कि उसके वाहन में कुछ सामान चंगोराभाठा से लेकर बिलासपुर जाना है। इस काम के लिए वह उसे 6 हजार रूपये देगा। इसी सूचना के आधार पर पुलिस दीपक यादव के पास पहुंची।
उनका कहना है कि दीपक यादव से घटना को लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान वह बार-बार अपना बयान बदलने लगा। कड़ाई बरतने पर उसने अपने भांजे के साथ मिलकर धारदार हथियार से युवक की हत्या करने की बात कही। डीडी नगर पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर घटना की जांच लगी है।