तुमगांव के बुजुर्ग को हाथी ने पलटकर ली जान .. वन विभाग यहां पर भी रहा सतर्क करने में असफल..
October 31, 2021महासमुंद 31 अक्टूबर 2021/ जिला मुख्यालय के समीप तुमगांव नगर पंचायत में आज सुबह अचानक हाथी पहुंच गए , जहां चौराहे में बैठे तुमगांव वार्ड नं 7 के निवासी बुजुर्ग रहिपाल पटेल 68 वर्ष को एक हाथी ने पटककर मार डाला। वन विभाग ने अपना खाना पुर्ती करने मृतक परिवार को नियमानुसार 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान कर शव को पुलिस के पोध्यम सेे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तुमगांव नगर पंचायत के वार्ड 7 के बीच आज भोर को तकरीबन 5 बजे के बीच एक चौराहे पर तुमगांव के तीन वृद्धजन आपस में बातचीत कर रहे थे। अंधेरे के कारणवस बुजुर्गों ने दूर से अचानक आए हाथी नहीं देख पाएं। एकाएक सामने हाथी देखकर तीनों वृद्ध घबरा गए , जैसे-तैसे भागकर जान बचाई पर , रहिपाल पटेल अपने आप को हाथी के चंगुल से नहीं बच पाए।
कार्तिक मास चलने के कारण गांव वाले तालाब स्नान करने गए लोगों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया और बताएं कि हाथी ने ग्राम के वृद्धजन रहिपाल जी को सूंड से उठाकर ऐसा पटका की उसकी शरीर खुन से लथपथ हो गया। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस डायल 112 एवं वन विभाग को घटना की सूचना दी।
वन विभाग ने नहीं किया था सतर्क, जिले में 30 मौंतें
नगर पंचायत तुमगांव के ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग अमला की टीम हाथी आसपास होने कि सतर्क रहने का ख़बर नहीं दिए थे। यदि यह खबर पहले से होती तो सभी को सतर्क रहने कहते जिससे यह अनहोनी नहीं होती ।कार्तिक मास में बच्चे भोर तालाब स्नान करने जाते है, वही लोग सुबह भ्रमण पर निकलते हैं, यदि बच्चे ऐसी संकट में फंसते तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। अभी तक हाथी कि आक्रमण से 30 मौतें हो चुकी है।
भाजपा नेता के दादा जी थे
हाथी के हमले से मृत हरिपाल पटेल तुमगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष भाजपा नेता पप्पु पटेल के दादा जी थे।