महासमुंद – फटाखा दुकानों पर हिन्दू देवी देवताओं के चित्र वाले फटाखे की बिक्री पर रोक लगाने विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपा…
October 25, 2021महासमुंद 25 अक्टूबर 2021/विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानो पर हिन्दू देवी देवताओं के चित्र वाले फटाखे की बिक्री पर कार्यवाही कर रोक लगाने आज तहसीलदार , थाना प्रभारी, एवं नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यताओं ने बताया कि आगामी दिपावली त्यौहार के चलते शहर की विभिन्न जगहो पर संचालित दुकानो में हिन्दू देवी देवताओं के चित्रो वाले फटाखे खुलेआम बिक रही है।जिसमें लक्ष्मी फटाखे, कृष्णा बम आदि इन सबसे हमारी आस्था जुडी है। यह कृत्य धारा 295(a) के तहत धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का उल्लंघन है जो कि दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
इस दौरान अखिलेश लुनिया जिला मंत्री, छबीराम सिन्हा, जिला सुरक्षा प्रमुख, गुडडा सिन्हा जिला प्रचार प्रमुख, ईवन साहू जिला संयोजक, पंकज चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष, धनेन्द्र चन्द्राकर, जिला सहमंत्री, कान्हा प्रधान नगर संयोजक,दानेश्वर सिन्हा, आनंद साहू, जगन्नाथ छुरा, सुमन शेन्द्रे, राहूल सोनी, मनोज साहू, नरेश नायक, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यवाही कर रोक लगाने महासमुन्द तहसीलदार , महासमुन्द थाना प्रभारी, एवं नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यताओं ने बताया कि आगामी दिपावली त्यौहार के चलते शहर की विभिन्न जगहो पर संचालित दुकानो में हिन्दू देवी देवताओं के चित्रो वाले फटाखे खुलेआम बिक रही है जिसमें लक्ष्मी फटाखे, कृष्णा बम आदि इन सबसे हमारी आस्था जुडी है। यह कृत्य धारा 295(a) के तहत धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का उल्लंघन है जो कि दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इस दौरान अखिलेश लुनिया जिला मंत्री, छबीराम सिन्हा, जिला सुरक्षा प्रमुख, गुडडा सिन्हा जिला प्रचार प्रमुख, ईवन साहू जिला संयोजक, पंकज चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष, धनेन्द्र चन्द्राकर, जिला सहमंत्री, कान्हा प्रधान नगर संयोजक,दानेश्वर सिन्हा, आनंद साहू, जगन्नाथ छुरा, सुमन शेन्द्रे, राहूल सोनी, मनोज साहू, नरेश नायक, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।