गुरूजी लोगों का बड़ा आंदोलन, सेवा गणना कि मांग पर मुखर हुए गुरूजी का संघटन…… सरकार अपने किए वादे पूरे करे.. नवंबर महिने में “गुरुजी अधिकार ध्यानाकर्षण रैली”

गुरूजी लोगों का बड़ा आंदोलन, सेवा गणना कि मांग पर मुखर हुए गुरूजी का संघटन…… सरकार अपने किए वादे पूरे करे.. नवंबर महिने में “गुरुजी अधिकार ध्यानाकर्षण रैली”

October 11, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 11 अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन के द्वारा प्रदेश के पूर्व शिक्षा गारंटी गुरुजीयो की एक सूत्रीय माँग को लेकर बुलाई गयी। प्रदेश स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर मे संपन्न हुई जिसमे प्रदेश अध्यक्ष इदरीश खान की अध्यक्षता मे प्रदेश के 6 हजार शिक्षा गारंटी गुरुजीयो की पूर्व सेवा बहाली की माँग को तेज कर आगामी नवंबर माह मे प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय “गुरुजी अधिकार ध्यानाकर्षण रैली” आयोजित कर मांगो को सरकार के ध्यानाकर्षण मे लाया जाएगा।


साथ ही प्रदेश भर के गुरुजीयो को इस संगठन के बैनर तले एकजुट किया जाएगा।
सरकार हमारी मांगो को पूर्ण कर पूर्व सेवा की बहाली करे ।सरकार के रुख के साथ न्यायलयीन लड़ाई भी लड़ा जाएगा ।

जिसमें प्रदेशभर के सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दिए बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा चर्चा कर आगामी की रणनीति तैयार किया गया। प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन निर्धारण किए जाने के संबंध में स्थानीय स्तर में समस्त गुरुजनों को संगठित कर आगामी माह नवंबर में प्रदेश स्तरीय ध्यानाकर्षण धरना कर। एक सूत्रीय मांगपत्र सौंपा जाएगा तथा शासन के रुख को ध्यान में रखकर मांग के संबंध में न्यायालय जाना है, तो रणनीति तय किया जावेगा तीसरा प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया।

जिसमें इदरीश खान गरियाबंद राजेश साहू गरियाबंद संतोष श्रीवास बलौदा बाजार भुनेश्वर साहू बलौदा बाजार पूनम गोस्वामी महासमुंद रामाधार बंजारे रेख राज सुखदेवे बालोद गोपाल जैन कांकेर गिरधारी पटेल गरियाबंद मंगल राम उसेंडी शामिल रहे।