संसदीय सचिव से मुलाकात कर निषाद समाज ने ग्राम पचरी में सामुदायिक भवन निर्माण की ओर किया ध्यानाकर्षित
October 9, 2021
महासमुंद 09 अक्टूबर 2021/ निषाद समाज झलप परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर सामुदायिक भवन निर्माण कराने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आज निषाद समाज झलप परिक्षेत्र के फुलसिंग, दाउलाल, राजकुमार, सूरज निषाद, नेमीचंद, मेहत्तर, खेमराज निषाद, भारत, परसराम निषाद, तिलकराम निषाद, नेहरू निषाद, मुकेश निषाद, सेवकराम, संतु राम, लेखराम आदि जनपद सदस्य हेमंत डडसेना के साथ संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की।
इस दौरान पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि झलप परिक्षेत्र में सामाजिक भवन की नितांत जरूरत है। निषाद समाज झलप सर्किल के अंतर्गत ग्राम झलप, सरेकेल, गोंगल, तुरेंगा, कुरूभाठा, सिंघरूपाली, रामपुर, तेलीबांधा, ढांक, कसहीबाहरा, सोनासिल्ली, लखनपुर, मुनगासेर, गुड़ेलाभाठा, पचरी, नरतोरा, दाबपाली, लामीडीह, छिलपावन, जोरातराई सहित करीब 22 गांव आते हैं। यहां एक भी निषाद समाज का सामुदायिक भवन नहीं है। जिससे सामाजिक बैठक व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ग्राम पचरी में निषाद समाज के भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा भूमि आबंटित की गई है। जिसमें भवन निर्माण के लिए राशि की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने समाज के भवन निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।