महासमुंद के हिन्दू मोर्चा एवं बजरंग दल ने कवर्धा पहुंचकर दोषियों को सजा एवं जांच की मांग किए…

महासमुंद के हिन्दू मोर्चा एवं बजरंग दल ने कवर्धा पहुंचकर दोषियों को सजा एवं जांच की मांग किए…

October 6, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 06 अक्टूबर 2021/ कवर्धा में झंडा लगाने के नाम से दो पक्षों के विवाद गहरा गया है।
कल पुरे शहर में पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने धारा 144 लागु कर पुरे शहर एवं नेशनल हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन मामला और भी जटिल हो गया। विश्व हिन्दू परिषद के दुर्गेश देवांगन के पक्ष में अन्य जिलों एवं शहरों के विश्व हिन्दू परिषद, गौ सेवक संघ, बजरंग दल कवर्धा पहुंचकर दोषियों को सजा दिलाने के एवं जांच कि मांग किए।
पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर में अनहोनी घटनाओं में रोक लगानेे कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है।

कल विपक्षी दल के दोषियों को सजा कि मांग एवं दुर्गेश देवांगन को न्याय दिलाने महासमुंद के बजरंगदल जिला संयोजक -ईवन साहू,बजरंगदल प्रखंड संयोजक-भोज निषाद,गौ सेवक -सुमन सेन्द्रे,भारतीय हिन्दू युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष – युवराज सिंह राजपूत,भारतीय हिन्दू युवा मोर्चा उपाध्यक्ष वा गौ सेवक – हिन्दू हेमन्त साहू, आदि लोगों ने कवर्धा पहुंचकर प्रशासन से जांच की मांग किए।