महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में फाइनेंशियल एंपावरमेंट प्रो स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन…

महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में फाइनेंशियल एंपावरमेंट प्रो स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन…

October 4, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 04 अक्टूबर 2021/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में आज 04 अक्टूबर 2021 को डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स आइक्यूएसी तथा एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया (AMFI) के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय फाइनेंशियल एंपावरमेंट प्रो स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग ( वित्तीय सशक्तिकरण के लिए रणनीतिक योजना ) रखा गया था इस वेबीनार के मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा सीनियर कंसलटेंट एसोसिएशन म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया से थे। इस वेबीनार के आयोजन के लिए एसोसिएशन आफ म्युचुअल फंड इन इंडिया की ओर से कोऑर्डिनेटर मिस्टर सब्जर अहमद की अहम भूमिका भी रही है।


शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार देवांगन ने स्वागत उद्बोधन एवं वेबीनार संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए कहां की हमारे भविष्य की कार्य योजना को सुचारू रूप से निर्वहन करने के लिए हम कैसे पैसे का निवेश करें इनकी महत्वपूर्ण जानकारी इस वेबीनार के माध्यम से लोगों तक पहुचाने का प्रयास किया गया है। इस वेबीनार के प्रमुख वक्ता सूर्यकांत शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि परिवार में बचत का एक प्रमुख उद्देश्य रोटी, कपड़ा, मकान के साथ-साथ बच्चों को शिक्षा एवं सुख सुविधाएं प्रदान करना होता है। इसके लिए हमें मानसिक सुरक्षा की आवश्यकता होती है जिसके लिए उन्होंने तीन बिंदुओं पर प्रकाश डाला पर्याप्त जीवन बीमा ,पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा, आपातकालीन फंड इन तीन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए हमें सोच कर, समझ कर, निवेशकरना चाहिए । उन्होंने साथ ही बताया की हर किसी को
अपनी वार्षिक बचत में से एक हिस्सा ऐसे प्लान में इन्वेस्ट
करना चाहिए जिससे भविष्य में रिटायरमेंट की उम्र में आपको एक निश्चित धनराशि प्राप्त हो सके, इसके लिए सबसे पहले हर किसी को भविष्य की कार्य योजना के लिए अपने जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव जैसे शादी, बच्चों की शिक्षा, घर आदि को पहचान कर उसके लिए अलग से बचत करना चाहिए। साथ ही उन्होंने पीपीएफ गोल्ड स्कीम जो भारत सरकार की योजना है, SIP के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। हमें बिना जाने, बिना सोचे समझे, किसी भी योजना में अपना पैसा निवेश नहीं करना चाहिए । यह जानकारी सही निवेश अपने परिवार और भविष्य के लिए बहुत आवश्यक है, क्योंकि हमारे आय के स्रोत सीमित है, किंतु उससे किस तरह हम खर्च एवं बचत कर सकते हैं इसके लिए हमें अपने आप को अनुशासित भी करना होगा।प्रतिभागियों द्वारा किए गए सवालों एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी सूर्यकांत शर्मा द्वारा किया गया।


कार्यक्रम का संचालन इस वेबीनार की कोऑर्डिनेटर सहायक प्राध्यापक हिंदी डॉक्टर सरस्वती वर्मा द्वारा किया गया । वक्ता के प्रमुख बिंदुओं का सार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्वेतलाना नागल सहायक प्राध्यापक सूक्ष्म जीव विज्ञान द्वारा किया गया। आयोजन समिति से अजय श्रीवास , डॉक्टर शीलभद्र कुमार, शालिनी वर्मा, बी.के. साहू ने इस वेबीनार के लिए सहयोग प्रदान किया। इस राष्ट्रीय वेबीनार में लगभग एक हजार प्रतिभगियो ने देश के अलग-अलग राज्यों से पंजीयन कराया था और 250 से अधिक प्रतिभागी जूम मीट एवं यूट्यूब लिंक के माध्यम से इस वेेेेेबीनार में जुड़कर इससे लाभान्वित हुए।