10 जनवरी से पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेने, छत्तीसगढ़ से अयोध्या, प्रयागराज समेत इन जगहों के लिए होगी शुरू

10 जनवरी से पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेने, छत्तीसगढ़ से अयोध्या, प्रयागराज समेत इन जगहों के लिए होगी शुरू

January 7, 2021 0 By Central News Service


रायपुर। रेलवे यात्रियों के अच्छी खबर है कि जल्द ही प्रयागराज, कानपूर, अयोध्या,वाराणसी के लिए ट्रेने शुरू होने वाली है। रेलेव ने 9 महीने बाद 3 स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है। दुर्ग-कानपुर और दुर्ग-नौतनवा तक दो ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलेंगी। एक ट्रेन प्रयागराज-वाराणसी होकर नौतनवा तक जाएगी। दूसरी ट्रेन फैजाबाद रूट से जाएगी।

दुर्ग-नौतनवा (08205/08206) स्पेशल : यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 14 से 28 जनवरी तक तीन फेरों के लिए ही चलेगी। वहीं नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को 16 से 30 जनवरी तक चलेगी। यह ट्रेन रायपुर में रात 8.50 बजे पहुंचकर तिल्दा, भाटापारा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, उमरिया और फैजाबाद के रास्ते नौतनवा जाएगी।
दुर्ग-कानपुर (08203) 10 जनवरी से : दुर्ग-कानपुर के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 10 जनवरी से चलेगी। यह दुर्ग से रात 8.10 बजे रवाना होकर रायपुर में 8.50 बजे और फिर तिल्दा, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल के रास्ते कानपुर तक जाएगी
कानपुर-दुर्ग (08204) 11 जनवरी से : इसी तरह कानपुर-दुर्ग प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 11 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी। ट्रेन शाम 5.40 बजे कानपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.55 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसमें 3 सामान्य, 7 स्लीपर, 6 एसी-थ्री, 1 एसी-टू और 1 एसी-वन सह एसी-टू कोच होंगे।
दुर्ग-नौतनवा (08201/08202) 13 से : दुर्ग-नौतनवा के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 13 जनवरी से चलेगी। यह ट्रेन दुर्ग से रात 8.10 बजे रवाना होकर रायपुर स्टेशन में 8.50 बजे पहुंचेगी। यह वाराणसी और प्रयागराज होकर जाएगी। जबकि नौतनवा से शुक्रवार और रविवार को 15 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी।