खल्लारी शुभम् कंप्युटर कोचिंग सेंटर में चोरी को अंजाम देने वाले 3 चोर पुलिस के गिरफ्त में…
September 29, 2021
महासमुंद 29 सितंबर 2021/ खल्लारी पुलिस ने शुभम् कंप्युटर कोचिंग सेंटर में हुए चोरी में 3 आरोपी को गिफ्तार जेल भेज दिया गया है।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपा केवट के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत में चोरी, अवैध शराब पर अंकुश लगाने तथा बढ़ते अपराध पर रोकथाम करने हेतु निदेशित किया गया था जो दिनाँक 28 सितंबर 2021 के दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा शुभम कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर खल्लारी से 1 नग AIM कंपनी का मानीटर कीमती 3500 रुपये
02 3 नग ZEBSTER कम्पनी का मानीटर कीमती 9000 रुपये
03 ZEBRONIK कंपनी का 1 नग मानीटर, 3 नग CPU,3नग कीबोर्ड, 3 नग माउस कीमती 23900 04 1नग FOXIN कंपनी का CPU कीमती 8000 रुपये 05 1नग RAPPO कंपनी का कीबोर्ड, 1 नग PRODOT कंपनी का माउस, 11 नग पावर केबल कीमती 3200 कुल जुमला 47600 को चोरी कर ले गया था। जिनकी रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में अपराध पंजीबद्ध कर माल तथा आरोपी पतासाजी में लग गया। संदेहियों से बारिकी से पूछताछ किया गया जो तीन लोगों ने मिल कर चोरी करना स्वीकार किया गया। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आरोपीगण–
01. राजेश ठाकुर पिता जयलाल ठाकुर उम्र 32 साल निवासी खल्लारी
02 पुरुषोत्तम यादव पिता भीमा यादव उम्र 18 साल निवासी भीमखोज थाना खल्लारी
03 त्रिशूल गोड पिता कृष्णा गोड़ उम्र 19 साल निवासी भीमखोज थाना खल्लारी जिला महासमुंद
जप्त मशरूका :-
01. नग AIM कंपनी का मानीटर कीमती 3500 रुपये
- 3 नग ZEBSTER कम्पनी का मानीटर कीमती 9000 रुपये
- ZEBRONIK कंपनी का 1 नग मानीटर, 3 नग CPU,3नग कीबोर्ड, 3 नग माउस कीमती 23900
- 1 नग FOXIN कंपनी का CPU कीमती 8000 रुपये 05. 1 नग RAPPO कंपनी का कीबोर्ड, 1 नग PRODOT कंपनी का माउस, 11 नग पावर केबल कीमती 3200 घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पैसन प्लस सीजी 04 सीबी 1438 कीमती 10000 रुपये कुल जुमला 57600 रुपए। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दीपा केवट थाना प्रभारी, प्रधान आर.215 माधोराम यादव, आर. महेन्द्र यादव, हीरालाल अकोनिया, कोमल साहू, जितेंद्र ध्रुव का योगदान रहा।