छत्तीसगढ़ कि राजनीति फिर गरमाई… 15 कांग्रेसी विधायक दिल्ली पहुंचे..
September 29, 2021
रायपुर 29 सितंबर 2021/ पंजाब कांग्रेस में इस्तीफे के दौर अभी खत्म नही हुई कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सियासी पारा ऊपर उठने लगे। वही आज ढाई-ढाई साल फार्मुले पर पुरा मामला एक बार फिर गरमा गया है। ताजा मामला इस तरह है कि विधायक बृहस्पत सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 15 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं। विधायक छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति की जानकारी देने कि बात कह रहे हैं।
विधायक बृहस्पति सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 60 विधायकों ने लिखित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना समर्थन दिया है। भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में ही सरकार चलेगी। हाईकमान का आशीर्वाद उनके साथ है. राज्य की तीन करोड़ जनता उनके साथ है। भूपेश बघेल के नेतृत्व में 25 साल तक सरकार चलेगी।हम यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी से मिलेंगे। यदि समय मिला तो हमारे नेता राहुल गांधी जी से मिलेंगे और उन्हें छत्तीसगढ़ में भुपेश बघेल के नेतृत्व में होने वाले विकास कार्यों का अवलोकन करने का न्यौता देंगे।
दिल्ली जाने वालों में बृहस्पत सिंह, द्वारिकाधीश यादव, गुलाब कमरों, रामकुमार यादव, यूडी मिंज, पुरुषोत्तम कंवर, विनय जायसवाल, मोहित केरकेट्टा, चंद्रदेव राय, विकास उपाध्याय सहित 15 विधायक शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने दिल्ली पहुंचे विधायक पर कहा कि प्रजातंत्र है, सबको अपनी बात रखने का हक है। प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ कि राजनीति से अनभिज्ञ नहीं है, उन्हें बताने कि कोई सवाल ही नही है। रही बात राहुल गांधी जी को छत्तीसगढ़ में आने कि आमंत्रण देने कि वो मुख्यमंत्री पहले ही कर चुके हैं।