महासमुंद कांग्रेस भवन में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई…

महासमुंद कांग्रेस भवन में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई…

September 28, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 28 सितंबर 2021/ ऐतिहासिक गांधी कांग्रेस भवन में शहीद-ए-आजम भगत सिंग जी के जयंती के उपलक्ष में महासमुंद कांग्रेस कमेटी की और से भगत सिंग जी के द्वारा देश के आजादी के लिये किए गए उनके कार्यों को याद करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।

इस सभा में जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर ने शहीदे आजम भगत सिंग द्वारा देश प्रेम और समर्पण के भाव को विस्तार से जानकारी दी,भगत सिंग जी कहा करते थे “व्यक्ति को कुचल सकते हो विश्वास को नहीं” भारत तभी आजाद होगा जब हर नवयुवक देश के प्रति समर्पित हो जाएंगे। उदबोधन की अगली कड़ी में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष खिलावन बघेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद जी जैसे कोहिनूर सिर्फ भारत माता की जमीन पर ही पैदा होते हैं जो स्वयं के लिए नहीं,देश के लिए जीते हैं,और देश के लिए शहीद होते हैं,देश को जगाने के लिए भगत सिंग हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चुना ऐसे वीर जवान सिर्फ भारत माता के कोख से ही पैदा हो सकते हैं।

इस जयंती के कार्यक्रम में डॉ.रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महासमुन्द, प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,शहर प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला,गौरव चंद्राकर,हुलाश गिरी गोस्वामी,अभय सोनवानी,पुनीत पटेल,तुलसी साहू,लोकु साहू,लखन चंद्राकर,नितेंद्र बेनर्जी,इमरान कुरेशी,खेमराज धूव्र,सन्नी महानंद,ब्रिजेन बंजारे,ममता चंद्राकर,मिन्दर चावला, मिन्दर चावला,राजा सोनी, संतोष ठाकुर,कुणाल चंद्राकर,लालू पटेल उपस्थित रहे।