शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस:-
September 25, 2021बागबाहरा 25 सितंबर 2021/शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला ,वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना महात्मा गांधी के जन्मशताब्दी के अवसर में 24 सितम्बर 1969 की गई थी।जिन शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई संचालित है, वहां प्रत्येक वर्ष 24 सितम्बर को रासेयो स्थापना दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती ,राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना के साथ हुई जिसमे स्वयंसेवको ने मनमोहक सरस्वती वंदना,लक्ष्य गीत एवं छत्तीसगढ़ की अविरल सांस्कृतिक परंपरा को अपने में पिरोये छत्तीसगढ़ के राज्यगीत अरपा पैरी के धार द्वारा छाँया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत सुरुआत की गयी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक सुधांशु दिवान ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे , यूथ रेड क्रॉस सोसायटी एवं क्रीड़ा प्रभारी गजानंद बुढेक ने शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर देश सेवा एवं समाज में जगरूकता लाने हेतु अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं सांस्कृतिक प्रभारी भूमिका शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा की हम सभी को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार के साथ -साथ ,मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए , तभी शसक्त राष्ट्र निर्माण में सपनी सहभागिता निभा सकते है।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री ओपी मेरावी ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना के उद्देश्य एवं महात्मा गांधी जी द्वारा भारत को स्वतंत्रता दिलाने उनके योगदान को स्मरण कराया गया । तथा महात्मा गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता के आंदोलन से जुड़े विभिन्न पहलू पर जिक्र किए एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की उनके द्वारा अल्प आयु में मानव समाज मे किए गए योगदान सराहनीय है।समाज मे चरित्र निर्माण,देश प्रेम की भावना ,कार्य के प्रति समर्पण हमारा ध्येय होना चाहिए। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए प्रारम्भ में “”अरपा पैरी के धार” राजकीय गीत की प्रस्तुति के कु. ज्योति चन्द्राकर ने की।कुमारी सोनाली तिवारी ,करुणा राजपूत ने देशभक्ति गीत में नृत्य प्रस्तुत कर लोगो के मन में देशभक्ति की। भावना को पुनः जागृत करने का प्रयास किया गया ।इसके अतिरिक्त गीत एवं देशी खेल ,रुमाल झपट्टा, राम -लक्ष्मण आदि का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कु.मेनका सेन,मनीषा, करुणा राजपूत,बालू जगत,दिनेश,झाड़ूराम ध्रुव,राजकुमार ध्रुव,कुमकुम तिवारी,दिशा मांझी,रश्मि भोई, नेहा तिवारी,रूमा ,कामना खुटिया,नूरी खान आदि छात्र/छात्राएं उपस्थित थे ।आभार प्रदर्शन कु ज्योति चंद्राकर एवं मंच संचालन बीएससी अंतिम की छात्रा पूजा साहू ने की ।