2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षको को पुराना पेंशन मिलेगा- कवासी लखमा
September 22, 2021
जगदलपुर 22 सिंतबर 2021/ प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ का महासम्मेलन जगदलपुर में 19 सितंबर को शाम 4:00 बजे प्रदेश शासन के उद्योग वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक वैद्य बस्तर सांसद ,लखेश्वर बघेल आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष, मिथिलेश स्वर्णकार क्रेडा अध्यक्ष, रेख चंद जैन संसदीय सचिव ,चंदन कश्यप शिल्प कला बोर्ड अध्यक्ष, देवती कर्मा विधायक सहित जनप्रतिनिधियों के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ ,प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पा हार से भव्य स्वागत किया प्रांत अध्यक्ष चंद्रभानू मिश्रा ने मार्मिक संबोधन में कहा कि शिक्षक एलबी संवर्ग गत 20 वर्षों से शासन के स्कूलों में अपनी सेवाएं पूरी लगन और कर्तव्य निष्ठा के साथ दे रहे हैं। जो बहुप्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन से वंचित है, अतिथियों से करबद्ध निवेदन है कि शिक्षकों का एकमात्र मांग पुराना पेंशन दिलाने के लिए शासन के समक्ष हमारी मांग रखा जाए।
प्रदेश शासन के मंत्री कवासी लखमा ने महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का मांग उचित है, शीघ्र ही 6 माह के भीतर पुराने पेंशन दिलाने का वादा करता हूं। ,शिक्षक संघ पदाधिकारी गण अपना कागजात तैयार रखें, प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री से स्वयं चर्चा करके पुरानी पेंशन दिलाने के लिए पूरा प्रयास करूंगा, जिससे 2004 के पुर्व नियुक्त प्शिक्षकों को हमारी सरकार पुराना पेंशन योजना का लाभ देंगे ,प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रांत अध्यक्ष चंद्रभानू मिश्रा, सुरेंद्र जायसवाल ,प्रदीप त्रिपाठी, प्रंत सचिव नवीन चंद्राकर, डीएन पांडे, सुरेश खापर्डे ,जिला अध्यक्षों में चंद्रशेखर चंद्राकर महासमुंद ,नारायण सोनी धमतरी ,गोपेंद्र शार्दुल बस्तर ,मदन देवागन रायपुर, राजेंद्र पटेल कोरिया, सहित ब्लॉक अध्यक्षों में रमाकांत साहू ,रामनिहोरा साहू ,रोहित ध्रुव ,हलदर साहू ,राजेंद्र कोसरे ,शिव कांत साहू सहित पूरे प्रदेश भर के प्रांतीय जिला के पदाधिकारी गण शामिल हुए थे।