
अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर जोबा में आयोजित रामायण पाठ में सम्मलित हुए- किसान नेता अशंवत तुषार साहू
September 21, 2021
महासमुंद 21 सितंबर 2021/ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम जोबा अन्तत चतुर्दशी अवसर पर आयोजित रामायण पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी सम्मिलित हुए। राधे साहू के टीम के द्वारा मंच के सामने फटाका फोड़ फूलमाला पहना कर चंदन गुलाल लगाकर भव्य स्वागत कर मंच पे ले जाकर भागवान गणेश पंडाल के पूजा आरती कर आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया।
प्रमुख रूप से साथ में उपस्थित नरेश साहू, अजय साहू, कन्हैया साहू, विनोद साहू,पवन साहू, शंकर साहू पवन,मनोहर साहू, महेंद्र साहू, कुंदन साहू, लोकेश साहू, दुर्गेश साहू ,करण साहू, सुखदेव साहू , दिपेश साहू, चंद्रहस साहू, अत्धि्यक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे |

