महासमुंद- मुक्तिधाम सेवा समिति के सेवा कार्यो का सम्मान.. 701 शवों का ससम्मान अंतिम संस्कार कर चुके है सेवा समिति..

महासमुंद- मुक्तिधाम सेवा समिति के सेवा कार्यो का सम्मान.. 701 शवों का ससम्मान अंतिम संस्कार कर चुके है सेवा समिति..

September 21, 2021 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुुंद 21 सितंबर 2021/ आज महासमुंद शहर के युवा समाज सेवकों व सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा ही समर्पण अभियान व पितृपक्ष पर , जिले की सामाजिक सेवाभावी संस्था मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों का, गमछा व श्री फल भेंटकर सम्मान किया । युवा समाजसेवी नरेश नायक ने मुक्तिधाम सेवा समिति के सेवा कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, विगत 14 वर्षों से महासमुुंद जिले में लावारिस शवों के अंतिम संस्कार का कार्य करते हुए मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों द्वारा 701 शवो का ससम्मान अंतिम संस्कार कार्य किया गया है ,साथ ही गरीब,बेसहारा परिवार के मृतको का अंतिम संस्कार कार्य इस समिति के द्वारा लगातार किया जा रहा है | मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्य रक्तदान,वस्त्रदान,श्रमदान,वृक्षारोपण जैसे समाजसेवा कार्य से भी जुड़े हुए है।

कोरोना काल में अपनी जान परवाह किए बगैर पूरे कोविड संक्रमण काल मेे मृत व्यक्तियो का अंतिम संस्कार व अनाथ मृत व्यक्तियो का भी दाह संस्कार निस्वार्थ भावना से इस समिति के सदस्यों द्वारा किया गया है जिसके चलते आज हम सभी समाजिक कार्यकर्ताओ ने समिति का सम्मान किया है।

सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्य अशोक साहू,डॉ एजाज नकवी,डॉ जे शुक्ला,गोपाल वर्मा,ओमप्रकाश औसर,अशोक सोनी,राजू चंद्राकर,मोहन बावनकर,फगवा पटेल,विजय ठाकुर,मनोज पटेल,गुमांन चंद कोचर सहीत युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष साहू , गुड्डा सिन्हा, नरेश नायक, सुमन सेंडरे, चंदन नेताम ,हिमांशु कुमार नवीन यादव शंकर पांडे राहुल धुव्र यश नायक संजय बाबू राहुल सिवा इत्यादि उपस्थित थे