भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत… जांच में जुटी पुलिस…

भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत… जांच में जुटी पुलिस…

September 20, 2021 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
रायपुर/प्रयागराज 20 सितंबर 2021/ साधु संतों के सबसे बड़े़ संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उनका शव बाघंबरी गद्दी स्थित कमरे से बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।

खबर मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है ।फिलहाल यह फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन उनकी मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है।
फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर साधु संतों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

पिछले दिनों संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत स्वामी नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य चर्चित योग गुरू आनंद गिरि के बीच विवाद सुर्खियों में रहा है। आनंद गिरि को अखाड़ा परिषद तथा मठ बाघंबरी गद्दी के पदाधिकारी के पद से निष्कासित कर दिया गया था। तब दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी किए थे।

सभी साधु संतों ने महंत नरेंद्र गिरि का समर्थन किया था। नरेंद्र गिरि ने कहा था कि आनंद गिरि माफी मांगे तब उनके बारे में कुछ सोचा जा सकता है। बाद में आनंद गिरि ने माफी मांग ली थी हालांकि उनका निष्कासन वापस नहीं किया गया।
महंत के मौत पर आनंद गिरि ने षड़यंत्र के तहत हत्या का आरोप लगाकर जांच की मांग किए हैं।

महंत नरेंद्र गिरि कि निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है।