अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप (कोड़िन फाॅस्फेट) की खरीदी/बिक्री करते मेड़िकल स्टोर संचालक एवं एम.आर. सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप (कोड़िन फाॅस्फेट) की खरीदी/बिक्री करते मेड़िकल स्टोर संचालक एवं एम.आर. सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

December 31, 2020 0 By Central News Service


अवैध रूप से कर रहे थे प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप (कोड़िन फाॅस्फेट) की खरीदी/बिक्री।
 आरोपी हरीश साहू है पहाड़ी चैक गुढ़ियारी स्थित मां दुर्गा मेड़िकल स्टोर का संचालक।
 आरोपी दीपक खण्डेलवाल है पेशे से एम.आर.।
 नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही।
 सायबर सेल की टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
 एम. आर. दीपक खण्डेलवाल सहित मेडिकल दुकान के संचालक हरीश साहू के पास प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बिक्री करने के संबंध में नहीं है किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात।
 आरोपियों के कब्जे से कुल 500 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप (कोडिन फाॅस्फेट) किया गया है जप्त।
 आरोपियों के विरूद्व थाना मौदहापारा में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्व।
 नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।
विवरण – रायपुर शहर में नाबालिग बच्चों व युवा वर्ग के व्यक्तियों के नशीली दवाईयों के नशे के गिरफ्त में आने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। शिकायत को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली दवाईयों के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही थी। इसी क्रम में सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि खमतराई निवासी सुरेश जायसवाल अपनेे पास अधिक मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप रखा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा सुरेश जायसवाल को पकड़कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद किया गया। सिरप के संबंध में पूछताछ करने पर सुरेश जायसवाल द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत पहाड़ी चैक स्थित मां दुर्गा मेड़िकल स्टोर से कफ सिरप को क्रय कर लाना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा पहाड़ी चैक गुढ़ियारी स्थित मां दुर्गा मेड़िकल स्टोर में जाकर मेडिकल स्टोर के संचालक हरीश साहू से कफ सिरप रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर वह गोल मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास करने लगा तथा प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप रखने/बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका एवं उसके कब्जे से भी कफ सिरप बरामद किया गया। हरीश साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अशोक नगर गुढ़ियारी निवासी कुंजी लाल ठाकरे से कफ सिरप क्रय करना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा कुंजी लाल ठाकरे को पकड़कर पूछताछ करने पर कुंजी लाल ठाकरे द्वारा प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप को हलवाई लाईन मौदहापारा निवासी दीपक खण्डेलवाल से क्रय कर हरीश साहू के पास विक्रय करना बताया गया। टीम द्वारा दीपक खण्डेलवाल को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया कि वह पेशे से एम.आर. है एवं टीम द्वारा उसके कब्जे से भी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद किया गया। प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की खरीदी/बिक्री करने के संबंध में दीपक खण्डेलवाल द्वारा भी किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी हरीश साहू, कुंजी लाल ठाकरे, सुरेश जायसवाल एवं दीपक खण्डेलवाल को पकड़कर इनके कब्जे से अवैध रूप से रखें 500 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप (कोडिन फाॅस्फेट) जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मौदहापारा के सुपुर्द किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से इस काले कारोबार में जुड़े अन्य कारोबारियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इस काले कारोबार से जुड़े जो भी नाम सामने आएंगे उन सबके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। नशा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी

  1. हरीश साहू पिता नीलाराम साहू उम्र 20 साल निवासी सन्यासीपारा खमतराई रायपुर।
  2. कुंजी लाल ठाकरे पिता फूलचंद ठाकरे उम्र 33 साल निवासी अशोक नगर गुढियारी रायपुर।
  3. सुरेश जायसवाल पिता चैतराम जायसवाल उम्र 20 साल निवासी खमतराई बाजार पास
    खमतराई रायपुर।
  4. दीपक खण्डेलवाल पिता लक्ष्मी नारायण खण्डेलवाल उम्र 45 साल निवासी हलवाई लाईन के सामने रामसागर पारा मौदहापारा रायपुर।