सर्व आदिवासी समाज एवं ग्रामीणों ने आल्हा राम बरिहा को इंसाफ दिलाने नेशनल हाईवे 53 पर चक्का जाम किया
September 20, 2021
महासमुंद 20 सितंबर 2021/ जिले में अल्हाराम बरिहा सुसाइड मामले में बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। सर्व आदिवासी समाज ने छत्तीसगढ़ से ओडिशा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 53 मेंं चक्काजाम कर दिया है। वहीं प्रदर्शन स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।
बता दें कि पिथौरा विकास खण्ड के ग्राम डुमरपाली कें बैंक आफ महाराष्ट्र के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक आल्हाराम बरिहा ने 6 अगस्त को खुदकुशी कर लिया था। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था, जिसमें बैंक आफ महाराष्ट्र मैनेजर मिलन कुमार समल को आत्महत्या का दोषी ठहराया था।
जिससे आदिवासी समाज के साथ-साथ ग्रामीणों ने मैनेजर मिलन कुमार समल की गिरफ्तारी को लेकर 9 अगस्त को बैंक आफ महाराष्ट्र का घेराव भी किया था। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी मैनेजर की गिरफ्तारी ना होने से आज सर्व आदिवासी समाज एवं ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है। आज प्रर्दशन में महासमुंद के अलावा रायपुर, दुर्ग, भिलाई आदि जगहों सैकड़ों कि संख्या में पुरुष एवं महिलाएं आए हुए है।
वही प्रशासनिक अमला ग्रामीणों को समझाईस देने मे जुटी हुई है।पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।