CG ब्रेकिंग : भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा, प्राथना शेड गिरने से 15 घायल, बाल-बाल बचे विधायक
September 19, 2021सार्वजनिक कार्यक्रम भूमिपूजन और लोकार्पण के दौरान बड़ा हादसा, प्राथना शेड गिरने से 15 घायल, बाल-बाल बचे विधायक
राजिम । रायपुर जिले के आरंग के भलेरा गांव में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम में दौरान मंच का टिन शेड गिर गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक धनेंद्र साहू बाल-बाल बच गए।
15 घायल 4 गंभीर
जिसमें दबने से 15 लोग घायल हो गए। इस घटना में 4 लोगो को गंभीर चोंटे आयी हैं। घटना के बाद घायलों को वहां उपस्थित जनप्रतिनिधि अपने निजी वाहनो से ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग लेकर आए। गंभीर रुप से घायलो को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर हास्पिटल रिफर कर दिया गया है। बाकि घायलों का ईलाज चल रहा है। कार्यक्रम केे दौरान बारीश हो रही थी जिसकी वजह से सड़े हुए टीन के शेड पानी रिसकर लोगों के उपर गिर रहा था इसी दौरान कुछ लोग तीरपाल लगाने शेड पर चढ़े हुए थे। निर्माण सड़ा हुआ होने के कारण शेड उनका वजन नही सह पाया और ढांचा अचानक गिर गया।
विधायक धनेन्द्र साहू ले रहे हालचाल
अस्पताल में विधायक धनेन्द्र साहू और जनप्रतिनिधी दो घंटे तक घायलों की हालचाल जानतेे रहे। घटना के बाद जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने भाजपा शासन काल में तीन साल पहले निर्मित प्रार्थना शेड की गुणवत्ता पर सवाल उठाया।
गलत तरीके से प्रार्थना शेड बनाने का आरोप
उन्होने आरोप लगाया है कि उक्त निर्माण कार्य 7 लाख की लागत से गलत तरीके से बनाया गया है, जो गुणवत्ताहीन है। पिछले कार्यकाल में इस निर्माण का शिकायत हुआ था जिसमें प्रशासन स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। जनपद अध्यक्ष ने दोषियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है।