बागबाहरा- भालुचुंवा में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर एक दिवसीय मानस यज्ञ का आयोजन हुआ
September 19, 2021 संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 19 सितंबर 2021/ बागबाहरा विकासखंड के भालूचुुंवा में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्री राम दल विश्वकर्मा समिति, भालूचुंवा एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से 17 सितंबर, शुक्रवार को रात्रि कालीन एक दिवसीय मानस यज्ञ का आयोजन किया गया। लोक कल्याण और विश्व शांति की भावना को लेकर हुए इस आयोजन में क्रमशः आंजनेय मानस परिवार बागबाहरा, डालेश्वरी बालिका मानस मंडली नरतोरी, शारदा रानी मानस परिवार सोरिद, सोनम मानस परिवार अमलीडीह, मधुरम मानस परिवार भिथिडीह, शबरी के मया मानस परिवार भालूचुंवा, मानस मंडली जुनवानी कला, सहित मानस परिवार भालुचुंवा द्वारा सुमधुर गीत-संगीत एवं लोकप्रिय भजनों के माध्यम से प्रभु श्री राम कथा का वाचन करते हुए ऐसा समां बांधा कि पूरी रात ग्रामवासी श्री राम भक्ति धारा में डुबकी लगाते रहे और झूमते गाते रहे।
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू जी, जनपद पंचायत बागबाहरा अध्यक्ष स्मिता/हितेश चंद्राकर जी, जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू जी, जिला पंचायत सभापति बसंता/दौलत ठाकुर जी (प्रतिनिधि) का शुभागमन हुआ ।उपस्थित अतिथियों द्वारा इस आयोजन के लिए आयोजन समिति व ग्राम वासियों को बधाई देते हुए ग्राम की प्रगति एवं विकास के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम सरपंच अंजोर सिंह ध्रुव, बसंत श्रीवास, केतन साहू, राकेश दीवान, नंद कुमार श्रीवास, मनोज वर्मा, संतोष ध्रुव, लखन ध्रुव, गुणेश साहू, मोहन ध्रुव, फूलसिंह ध्रुव,संतोष गुरुजी, मनहरण ध्रुव, थानसिंह ध्रुव, खिलावन, तुकाराम, डागेश्वर वर्मा, हेमाराम चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, नीलकंठ साहू, रमेश, मुकेश, उनेश, युवराज, अर्जुन, राजू एवं समस्त युवा साथियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।