मोहल्ला के बीचों-बीच गौठान, दल-दल एवं दुर्गंध के बीच रहने के लिए बेबस निवासी

मोहल्ला के बीचों-बीच गौठान, दल-दल एवं दुर्गंध के बीच रहने के लिए बेबस निवासी

September 18, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 18 सितंबर 2021/ जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पोटिया का आश्रित ग्राम हिच्छा में मोहल्ले के बीचों-बीच गौठन बना है। जहां पुरे मोहल्ले में मवेशी के कारण दल-दल , मच्छर, मक्खी के साथ दुर्गंध में रहवासी रहने के लिए विवश हैं। मोहल्ले वासियों ने बताया कि इस अस्थाई गोठान को अंयत्र जगह पर परिवर्तन करने कि गुहार बहुत दफे कर चुके है।

पोटिया निवासी देवलाल साहू ने बताया कि दल-दल एवं दुर्गंध से पुरे मोहल्ले वासी परेशान है। दल दल होने से मक्खी एवं मच्छर पनपने लगें है, जिसके कारण वार्ड वासियों कि स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत में नए गोठान के मांग किए थे लेकिन अभी तक किसी प्रकार कि कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।


देवलाल साहू जी ने मोहल्ले के समस्या एवं स्वास्थ्य को देखते हुए मजबुरी वश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुहार लगाई है कि नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी योजना के तहत अंयत्र जगह पर गौठान निर्माण किए जाएं।