प्राथमिक शाला पचरी में नही है पर्याप्त शिक्षक, स्कूल में ताला बंदी कर ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन कि चेतावनी

प्राथमिक शाला पचरी में नही है पर्याप्त शिक्षक, स्कूल में ताला बंदी कर ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन कि चेतावनी

September 18, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 19 सितंबर 2021/ शासन के दिशा निर्देश पर स्कूल तों खुल गए लेकिन आलम यह है कि शिक्षकों की कमी के चलते, स्कूल में ताला लग रहें है ।
ग्राम पंचायत पचरी के शासकीय प्राथमिक शाला में पहली कक्षा से लेकर पाँचवी कक्षा में कूल 185 छात्र-छात्राओं कि प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज संख्या है। जिसको पढ़ाने के लिए मात्र दो शिक्षक उपस्थित रहते है, जबकि एक शिक्षक स्कूल कार्य को पूर्ण करने में भाग दौड़ लगा रहता है।एक ही शिक्षक के भरोसे पढ़ाई कार्य चल रहा है। वही प्राथमिक शाला पचरी में शासकीय रिकार्ड के अनुसार तीन शिक्षक है, जिसके बारे में ग्रामीणों ने बताया कि एक शिक्षक विगत 5 वर्ष से स्कूल ही नही आ रहें है, उपस्थिति रजिस्टर में दस्तखत करने आते है। ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी उनका आना जाना लगा रहता है, लेकिन स्कूल नहीं आने का कारण ऊपरी शिक्षा अधिकारी भी नही दे रहे है। प्राथमिक शाला पचरी में जिस प्रकार बच्चों कि उपस्थिति दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षक की व्यवस्था नहीं है।

ग्रामीणों ने इस संदर्भ में जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक को शिक्षक कि कमी को पूरा करने गुहार लगाते थक चुके है। अब उन्होंने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए आक्रोशित क़दम उठाने पर मजबुर हो रहे है, ग्रामीणों ने कहा कि शासन एवं प्रशासन यदि एक सप्ताह के अंदर स्कूल में पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था नही करते है तो पंचायत प्रतिनिधि एवं पालको के द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में ताला बंदी कर दिए है।

इस आंदोलन में हेमलता ड़ड़सेना सरपंच, अन्नुरानी टंडन पंच, रेवाराम कुर्रे ,गेंदराम जोशी पंच ,डुनेश्वर प्रसाद टंडन,नंदु ड़ड़सेना,मंगल दास टंडन राम जी सिन्हा,टीकेश्वर साहू,मूलचंद सिन्हा,परसु रात्रे शिक्षण विकास समिति अध्यक्ष,नोखे लाल,कुमार मन्नडे, आदि लोग उपस्थित रहे