इंडक्शन प्रोग्राम में महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से रु-ब-रु हूए नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं
September 16, 2021बागबाहरा 16 सितंबर 2021/ शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा में प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र-छत्राओं को इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम महाविद्यालय में संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्य बीएस ठाकुर थे।कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य बी एस ठाकुर ने उद्बोधन में स्कूल शिक्षा से महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त करने पर बधाई एवं शिक्षा के दौरान अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्ति के संदेश दिए। प्रमुख ग्रंथपाल डॉ एल.एस. साहू ने विगत दो वर्ष में ऑनलाइन परीक्षा पास कर महाविद्यालय में प्रवेश लिए है,जिससे लक्ष्य हासिल करने के ज्यादा मेहनत करने के सुझाव दिए साथ ही ग्रन्थालय से उपलब्ध पुस्तको और उनके उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। आई.क्यू.एस .सी प्रभारी एवं सहायक प्रध्यापक(भौतिकी) डॉ.एल.पी.पटेल सर ने नैक मूल्यांकन में विद्यार्थियों की सहभागिता पर जानकारी प्रदान की। खेल,एवं युथ-रेड क्रास प्रभारी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य प्रो. गजानंद बुड़ेक ने शासन द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली अलग -अलग छात्रवृति एवं संलग्न की जाने वाले आवश्यक दस्तावेज के संबंध में जानकारी प्रदान की ।साथ ही खेल की उपयोगिता एवं महत्व को समझाते हुए बताते हुए सेक्टर स्तर,विश्वविद्यालय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले खिलाड़यों का नाम गिनाते हुए ,खेल के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया एवं रेड क्रॉस के संबंध में भी जानकारियाँ दी गयी।
वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक एवं एन.एस.एस. प्रभारी ओपी मेरावी ने प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवम उद्देश्य को प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम का संचालन भूमिका शर्मा (सहा.प्रध्यापक अर्थशास्त्र) नैक ,सहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रभारी ने महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन एवं सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महत्व पर पर जोर देते हुए महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए व्यक्तित्व विकास करने पर जोर दिया । इंडक्शन प्रोग्राम में वरिष्ठ छात्र सूरज सेन एवं बीएससी अंतिम की छात्रा कुमारी ज्योति चंद्राकर के साथ -साथ सभी संकायों के प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।