शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में मनाया हिंदी दिवस, स्वरचित कविता पाठ, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया..
September 14, 2021महासमुंद 14 सितंबर 2021/शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में आभासी रूप में 14 सितम्बर हिंदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता का शीर्षक “अभिव्यक्ति “था। इस कार्यक्रम में स्वरचित कविता पाठ, पोस्टर प्रतियोगिता एवं हिंदी दिवस पर छात्राओं द्वारा अपने विचार व्यक्त रखा गया था ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वर्मा सहायक अध्यापक हिंदी ने कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी दिवस की प्राथमिकता एवं इस दिन के महत्व की संक्षिप्त जानकारी दी । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार देवांगन ने छात्राओं को प्रेरक उद्बोधन करते हुए हिंदी के महत्व के बारे में बताया और कहां कि हमें हिंदी भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि यह हमारी राष्ट्रभाषा है, हमें हिंदी बोलने में संकोच नहीं करना चाहिए। हमें गर्व करना चाहिये।
डॉ. स्वेतलाना नागल सहायक प्राध्यापक सूक्ष्मजीव विज्ञान ने डॉ. हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला का पाठन किया। महाविद्यालय के ग्रंथपाल अजय श्रीवास ने माखनलाल चतुर्वेदी की कविता पुष्प की अभिलाषा का पाठन किया ।
छात्राओं ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की साथ ही कविता को गीत के माध्यम से भी प्रस्तुत किया जिसमें प्रीति ठाकुर, ममता साहू, खुशबू यादव, ज्योति साहू, मुस्कान साहू, झरना साहू, सना बानो नेहा, जया, पूजा, दिपाली, रीना, करुणा साहू, साक्षी पटेल के द्वारा हिंदी के सुप्रसिद्ध कवियों जैसे सुमित्रानंदन पंत की कविता सुख दुःख आज मनुज को खोज निकालो, हरिवंश राय बच्चन, माखनलाल चतुर्वेदी, कबीर के दोहे, कुंवर नारायण की कविता के बहाने जैसे बहुचर्चित कविता का पाठन किया गया।