राजधानी के कालोनी सहित बस्तियों में जगह-जगह जलभराव, भाजपा पार्षदों का 15 को विरोध प्रदर्शन

राजधानी के कालोनी सहित बस्तियों में जगह-जगह जलभराव, भाजपा पार्षदों का 15 को विरोध प्रदर्शन

September 14, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति एवं अवैध निर्माणों के विरोध में भाजपा पार्षद दल 15 सितंबर को नगर निगम मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है।

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले 3-4 दिनों का अनुभव यही कहता है कि केवल एक या 2 घंटे की बारिश में रायपुर शहर में चारों तरफ पानी भर जाता है। निचली बस्तियों की बात तो दूर, शहर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक से लेकर सभी मार्ग जल मग्न हो जाते हैं। हम बारिश के पहले से निगम अधिकारियों से नाली ,नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाने की मांग करते रहे। परंतु नगर निगम के तथाकथित जिम्मेदार लोगों ने अपने चहेतों को लाभ दिलाने के लिए न तो अतिक्रमण हटाए न नाली व नालों की सफाई को लेकर गंभीर रहे। इसका परिणाम आज पूरा शहर भोग रहा है। सवाल यह है कि सफ़ाई एवं जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए जो इतने पैसे आते हैं वह जाते कहाँ हैं? इन समस्याओं को लेकर कल 15 सितंबर को सुबह 12:00 बजे भाजपा पार्षद दल निगम मुख्यालय में प्रदर्शन करेगा एवं निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेगा।