छत्तीसगढ़ में देर से होगी मानसून की वापसी, कुछ दिन छाए रहेंगे काले बादल, रायपुर में बरस रहे जमकर

छत्तीसगढ़ में देर से होगी मानसून की वापसी, कुछ दिन छाए रहेंगे काले बादल, रायपुर में बरस रहे जमकर

September 11, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने इस बार जल्दी दस्तक दी थी,लेकिन जाने का मन देर से बनाया है। जारी मानसून सत्र में औसत से कम ही बादल बरसे हैं। व्यापक बारिश के इंतजार में बैठे सभी को अब कुछ राहत मिल रही है। फिलहाल आज रायपुर में बादल जमकर बरसने के मूड से आए हैं। राजधानी में झमाझम बारिश जारी है। मौसम विभाग की माने तो इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई में देरी की संभावना है। बता दें कि सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून 16 जून को सक्रिय होता है। 20 जून तक यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेता है। इस बार यह 9-10 जून को ही रायपुर तक पहुंच चुका था। जमकर बरसे बादलों ने दस्तक का एहसास करा दिया था,इसके बाद मौसम विभाग को भी पुष्टि करने में देर नहीं लगी। उम्मीद के मुताबिक इस बार बारिश नहीं हुई। जलाशयों और बांधों में कम जलभराव और खेती-किसानी के कार्यों में इसका सीधा असर पड़ा। बहरहाल अब हो रही बारिश से क्या फायदा व नुकसान होगा यह जल्द पता चलेगा।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा है कि सितंबर के महीने में एक के बाद एक मानसूनी मौसमी तंत्र बन रहा है। इसके कारण प्रदेश में अभी लगातार बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना बनी हुई है। देश में दक्षिण पूर्व मानसून की विदाई राजस्थान से 31 अगस्त सामान्य तिथी से प्रारंभ होती है, किन्तु इस वर्ष देश में अभी मानसून की विदाई का प्रारंभ नहीं हुई है । सितंबर के महीने में लगातार मौसमी तंत्र बनने के कारण मानसून की विदाई राजस्थान से अभी संभव भी नहीं दिख रही है। इसलिए इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई में देरी संभावित है।