भगवान दत्तात्रेय जयन्ती आज गोस्वामी समाज द्वारा दत्तात्रेय जयन्ती सादगी पूर्ण मनाने का निर्णय प्रदेश भर में जिला, खंड व ग्राम स्तर पर मनाई जाएगी

भगवान दत्तात्रेय जयन्ती आज गोस्वामी समाज द्वारा दत्तात्रेय जयन्ती सादगी पूर्ण मनाने का निर्णय प्रदेश भर में जिला, खंड व ग्राम स्तर पर मनाई जाएगी

December 29, 2020 0 By Central News Service


मार्गशीर्ष शुक्ल 15 को ब्रह्मा, विष्णु और शिव के त्रिदेवों के प्रतीक भगवान दत्तात्रेय अत्रि ऋषि और देवी अनुसुइया के पुत्र के रूप में इस पृथ्वी पर जगत कल्याण हेतु अवतरित हुए। गोस्वामी समाज अपने आराध्य की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष राजिम स्थित दत्तात्रेय मंदिर में प्रांत स्तर पर बड़ा आयोजन विगत कई वर्षों से करते आ रहा है, परंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते राज्य स्तरीय कार्यक्रम का विकेंद्रीकरण करके प्रदेश भर में प्रत्येक जिला, खंड व ग्राम स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। राजिम स्थित समाज के मंदिर में रामकुमार पुरी पुजारी के नेतृत्व में स्थानीय सामाजिक व्यक्तियों द्वारा पूजा अर्चना की जायेगी। महासमुन्द जिला सचिव ओमप्रकाश पुरी ने प्रदेशाध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी के हवाले से जारी विज्ञप्ति में बताया कि विभिन्न स्तरों पर आयोजित भगवान दत्तात्रेय जयंती समारोह सादगीपूर्ण मनाई जाएगी। शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी मास्क लगाएंगे तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे। प्रांतीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व उनकी टीम तथा संबंधित जिला प्रभारी आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।